इसमें एक कोच में लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जिसमें लोग बैठकर किताबें पढ़ सकते हैं. सीट भी ऐसी लगाई गई है, जिससे बाहर का नजारा देखते हुए आप किताब पढ़ सकें.
लाइब्रेरी पूरे एक कोच में बनाई गई है, इसमें भी प्रत्येक सीट के ऊपर लाइट लगाई गई है, अगर आप रात में भी पढ़ना चाहते हैं तो कोई परेशानी नहीं होगी.
प्रत्येक कोच में लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध है. जिससे कीमती सामान रख सकते हैं. रात में सोते समय लॉकर में सामान रखकर निश्चिंत होकर सो सकें.
ट्रेन में चलता फिरता रेस्त्रां है, जहां बैठने के बाद आपको यह अहसास नहीं होगा कि आप ट्रेन के रेस्त्रां में बैठे हैं या फिर सामान्य रेस्त्रां में. हर टेबल के ऊपर स्पेशल लाइट लगी है, जिससे आपका मन हल्की रोशनी में डिनर करने को हो, तो कर सकते हैं.
सफर के दौरान ट्रेन का पूरा स्टाफ प्रॉपर यूनिफार्म में होगा. स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी गई है, जिससे सफर के दौरान पर्यटकों की भी हर संभव समस्या का समाधान कर सकें. सफर के दौरान सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे.
रिपोर्ट- शरद पाण्डेय