गुजरात घुमने वालों के लिए IRTC लाया शानदार टूर पैकेज, लग्जरी ट्रेन में मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं

IRTC Gujrat Tour Package: टूर के लिए ट्रेन के टिकट की कीमत एसी 2 टियर में प्रति व्यक्ति 52,250 रुपये है. जबकि एसी 1 (केबिन) के लिए प्रति व्यक्ति 67,140 रुपये और एसी 1 (कूप) के लिए प्रति व्यक्ति 77,400 रुपये किराया तय किया गया है.

First Published: