नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर काफी मात्रा में कोकीन (Cocaine) के साथ एक विदेशी यात्री को गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि कस्टम विभाग ने दिल्ली हवाई अड्डे से रविवार को विदेशी यात्री को गिरफ्तार किया है. कस्टम विभाग ने बताया कि यात्री के पास से बरामद कोकीन की कीमत 6 करोड़ रुपए के आसपास है. कहा जा रहा है कि गिरफ्तार यात्री तंजानिया (Tanzania) के अदीस अबाबा से दिल्ली आ रहा था. लेकिन कस्टम ने उसे हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया. (प्रतीकात्मक फोटो- न्यूज18 हिन्दी)
वहीं, शनिवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 49 वर्षीय नाईजीरियाई महिला को विदेशी बीयर के 840 कैन कथित रूप से तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी थी. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान मरियम एनी एडाकवो के रूप में हुई है.
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, ‘‘शनिवार को संदिग्ध हरकत के चलते एक महिला को रोका गया और उसके जूट के 12 बैगों की तलाशी ली गयी. उनमें बीयर के 840 कैन थे. महिला मुम्बई राजधानी ट्रेन के ए-2 डिब्बे से मुम्बई से दिल्ली आई थी.’’ पुलिस ने बताया कि बीयर के ये कैन अवैध रूप से देश में लाये गये हैं और उन्हें फिर मुम्बई से दिल्ली बिक्री के लिए लाया गया.
पुलिस उपायुक्त के अनुसार एडाकवो शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. पुलिस के मुताबिक, उसका पति नाईजीरियाई पुलिस बल में है और यह महिला 2011 से भारत आ रही है. पुलिस का कहना है कि वह कपड़े के कारोबार के सिलसिले में फरवरी में भारत आयी थी. वह मुम्बई में रह रही थी. जब्त बीयर अफ्रीकी मूल के लोगों में बहुत लोकप्रिय है.
बता दें कि शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध सोना तस्कर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 6.29 किलो की सोने की छड़ें बरामद की गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जब्त सोने की कीमत सवा तीन करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि आरोपी प्रवीण कुमार (37) को कोलकाता में अपने साथी से यह सोना मिला था. वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक ट्रेन में सवार हुआ था और जौहरियों को सोना पार्सल पहुंचाने के लिये मुंबई जा रहा था. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने हवाई अड्डे पर पकड़े जाने से बचने के लिये ट्रेन के जरिये यात्रा करना बेहतर समझा. उसका भाई भी जौहरी है और दिल्ली तथा मुंबई में कारोबार करता है.