प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को यूं तो आपने अक्सर गंभीर मुद्रा में देखा होगा. लेकिन कभी-कभी वह कुछ अलग अंदाज़ में भी दिख जाते हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी का यही अलग अंदाज़ तब देखने को मिला जब राज्यसभा सांसद अपने परिवार के साथ मिले. दरअसल सांसद अपने परिवार से पीएम मोदी से मिले तो उस वक्त उनके साथ उनकी छोटी से पोती भी थी, जिसे देख पीएम ने उसे अपनी गोदी में बैठा लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से दो तस्वीरे शेयर की गईं. इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी एक छोटे बच्चे को गोद में लिए उसके साथ खेलते दिख रहे हैं. पीएम मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई इस तस्वीर में वह छोटे बच्चे के साथ खेलते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि- एक बहुत खास दोस्त आज मुझसे मिलने संसद में आया.
उज्जैन से राज्यसभा सांसद सत्यनाराण जटिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. उनके साथ उनका परिवार था, जिसमें उनकी एक छोटी से पोती भी शामिल थी. जैसे ही पीएम मोदी ने छोटी सी बच्ची को देखा उसे अपनी गोद में उठा लिया. पीएम मोदी नन्हे मेहमान को उछाल-उछाल कर खिलाने लगे. आगे पढ़ें..
पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ बच्ची भी काफी खुश नजर आई. पीएम ने उसके लिए चॉकलेट भी मंगवाई, जो टेबल पर रखी हुई नजर आई. आगे देखें..
बीजेपी सांसद सत्यनारायण जटिया की साढ़े आठ महीने की पोती है, जिसका नाम रुद्राक्षी है. पीएम मोदी ने बच्ची के साथ खेलते हुए कुछ समय बिताया. इसके बाद बच्ची के परिवार के साथ फोटो भी खिंचाई.