कोरोनाकाल में जब अपने भी मुंह फेर ले रहे हैं, ऐसे में राजस्थान के करौली निवासी बबलू शुक्ला ने मानवता की सेवा का बीड़ा उठाया है. कोरोना संक्रमितों की सहायता करना हो, मृतकों को श्मशान ले जाना या अंतिम संस्कार, हर जगह बबलू शुक्ला आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं. कोरोना से मौत के बाद जब लोगों को शव वाहन नहीं मिलते, बबलू उनके लिए गाड़ी का इंतजाम करते हैं और मानव सेवा का धर्म निभाते हैं. (फोटोः धर्मेंद्र शर्मा)
होटल हिमलैंड ईस्ट के मालिक उमेश आकरे ने कोरोना संक्रमितों के घर पर खाना पहुंचाने का फैसला किया है, जिनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है. आकरे ने ऐसे लोगों के घर पर खाना पहुंचाने के लिए अपने होटल के स्टाफ को काम पर लगा दिया है. ये स्टाफ उन कोरोना संक्रमितों के घर खाना लेकर पहुंचते हैं जो खाना बनाने की हालत में नहीं हैं या घर पर अकेले हैं या खाना नहीं बना सकते. होटल की गाड़ी से ही जरूरतमंदों के घर के बाहर खाना छोड़ा जाता है. (फोटोः रनवीर सिंह)
कोरोना आपदा की भयावह स्थिति में भोपाल नगर निगम के दो कर्मचारी सद्दाम और दानिश मसीहा बनकर उभरे हैं. रमजान के पाक महीने में ये दोनों रोजा रखते हुए भी न जाने कितने हिंदू शवों का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार कर रहे हैं. आपदा में जब अपने भी साथ नहीं देते, इन दोनों ने धर्म से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करने का संकल्प लिया है. (फोटोः जितेंद्र शर्मा)
हरियाणा के सिरसा में कोरोना संक्रमण के बीच एक व्यापारी ने अनोखी सेवा शुरू की है. सिरसा के एक वेजिटेबल स्टोर के संचालक ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के प्रति जागरूकता के लिए यह स्कीम शुरू की है. इसके तहत वैक्सीन लगाने वालों को इस स्टोर से सिर्फ 5 रुपए में 1-1 किलो प्याज, आलू और टमाटर दिया जा रहा है. इस स्टोर पर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाकर कोई भी शख्स स्कीम का लाभ उठा सकता है. (फोटोः नकुल जसूजा)
कोरोना काल में संक्रमितों की मदद करने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के 2 युवा जो कर रहे हैं, वह अनूठा है. रायपुर के रविन्द्र सिंह क्षत्री और अरविंद सोनवानी ने कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस की कमी को देखते हुए अपनी कार को ही एंबुलेंस बना लिया है. जिसे भी जरूरत होती है, ये दोनों वहां पहुंच जाते हैं. सुबह से शाम तक दोनों युवा मरीजों को अस्पताल से लाने-ले जाने का काम करते हैं. (फोटोः देवव्रत भगत)
यूपी के पीलीभीत में रहनेवाले कुछ स्कूली बच्चों ने घर में ही एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें बच्चों ने कोरोना वायरस का रूप धरकर लोगों को इससे बचाव का संदेश दिया है. वीडियो में बच्चों ने लोगों से घर में ही रहने और कोरोना को हराने की अपील की. सोशल मीडिया पर बच्चों की इस पहल को सराहना मिल रही है. (फोटोः सय्यद रजा)
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार की राजधानी पटना के अस्पतालों में भी बेड, ऑक्सीजन और दवा की कमी देखने को मिल रही है. इसको देखते हुए बिहार सरकार ने 100 बेड का कोविड अस्पताल बनाने का फैसला किया है. यह अस्पताल पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनेगा. उम्मीद है कि 2-3 दिन में यह शुरू होगा. (अमित कुमार)
देशभर में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन संकट की विकट स्थिति में झारखंड सबको राहत की सांस यानी ऑक्सीजन पहुंचा रहा है. राज्य के बोकारो और जमशेदपुर से देश के कई राज्यों को ऑक्सीजन टैंकर की सप्लाई की जा रही है. कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन का आभार जताया है. (निरंजन सिंह)
Cannes 2022: दीपिका पादुकोण का रेड कार्पेट पर दिखा नया लुक, ब्लैक गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत
टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट को आतंकियों ने गोलियों से भूना, सोशल मीडिया पर थीं बेहद एक्टिव
Karan Johar की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड हसीनाओं के आगे Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, सब पड़ गए फीके!
PHOTOS: हरियाणा की बेटी ने रचा इतिहास; अभिलाषा बराक बनीं देश की पहली महिला 'कॉम्बेट एविएटर'