Home / Photo Gallery / nation /satyendar jain interim bail granted after 360 days supreme court ordered ed money launderi...

सत्येंद्र जैन 360 दिन बाद जेल से बाहर तो आएंगे, मगर क्या-क्या नहीं कर सकते, जानें SC की शर्तें

Satyendar Jain Interim Bail: करीब 1 साल से जेल में बंद सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दे दी. दिल्ली के पूर्व मंत्री जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद थे. खराब स्वास्थ्य कारणों के चलते उनको 6 हफ्ते की जमानत दी गई है. लेक‍िन शीर्ष अदालत ने उनको द‍िल्ली से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी है. उनको किसी भी मामले पर मीडिया से बातचीत नहीं करने के भी आदेश द‍िए हैं. अब 11 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी. 29 मई को उनकी गिरफ्तारी को एक साल पूरा होने जा रहा था.

01

Satyendar Jain: मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को आख‍िरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत म‍िल गई है. शुक्रवार को यानी आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत (Interim Bail) दे दी है. खराब स्वास्थ्य कारणों के चलते उनको 6 हफ्ते की जमानत दी गई है. (Photo-News18)

02

सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 6 हफ़्तों के लिए जमानत देते हुए यह भी कहा है क‍ि इस दौरान मीडिया में कोई भी बयान नहीं देंगे. साथ ही मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में जमा करानी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैन को दिल्ली-एनसीआर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. ईडी ने उनको 30 मई, 2022 को ग‍िरफ्तार क‍िया था. (Photo-News18)

03

सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन न‍िदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. तब से वह तिहाड़ जेल में ही बंद हैं. कई बार जमानत याच‍िका दाख‍िल होने के बाद भी उनको जमानत नहीं मिल सकी. ED की ओर से उऩकी जमानत का विरोध किया गया. कहा गया कि जैन की पहले AIIMS या RML के डॉक्टरों के बोर्ड से जांच करवानी चाहिए. उनकी ख़राब तबीयत के दावे पर शक है. पहले भी इस आधार पर जमानत की कोशिश की गई थी. (Photo-News18)

04

त‍िहाड़ जेल में बंद होने के बाद सत्‍येंद्र जैन ने अन्न खाना छोड़ दिया था. वह मंदिर जाए बिना अन्न नहीं खाते थे. इसके चलते पिछले 1 साल में सतेंद्र जैन का वजन 35 किलो घट गया था. उऩकी रीढ़ की हड्डी में चोट थी जिसकी सर्जरी करवानी थी. सत्‍येंद्र जैन त‍िहाड़ जेल के बॉथरूम में भी ग‍िर गए थे. गुरुवार को उनको द‍िल्‍ली सरकार के एलएनजेपी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत काफी खराब बताई गई. खाना नहीं खाने की वजह से वह काफी कमजोर हो गए हैं. (Photo-News18)

  • 04

    सत्येंद्र जैन 360 दिन बाद जेल से बाहर तो आएंगे, मगर क्या-क्या नहीं कर सकते, जानें SC की शर्तें

    Satyendar Jain: मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को आख‍िरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत म‍िल गई है. शुक्रवार को यानी आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत (Interim Bail) दे दी है. खराब स्वास्थ्य कारणों के चलते उनको 6 हफ्ते की जमानत दी गई है. (Photo-News18)

    MORE
    GALLERIES