नई दिल्ली. राजधानी के टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यहां किसान कानून का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान लालकिले में आंदोलनकारी किसानों के घुसने के बाद वहां भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के संबंध में पुलिस के साथ समझौते को तोड़ने के लिए योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस राजेवाल सहित कम से कम 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार उन्हें 3 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है.
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कम से कम 15 गांवों की एक पंचायत ने बुधवार को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेरा डाले किसानों से 24 घंटे के भीतर सड़क खाली करने को कहा.
रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया, प्रदर्शनकारियों ने मसानी कट विरोध स्थल को खाली कर दिया है और उनमें से कुछ टिकरी चले गए हैं, जबकि कुछ जय सिंहपुरा खेड़ा गांव (हरियाणा-राजस्थान सीमा पर राजस्थान में) गए हैं. कई अन्य लोग घर लौट गए हैं.”