Sidhu Musewala Murder Case: खास बात यह है कि 6 शूटरों में से फौजी और अंकित मुख्य शूटर थे. सूत्रों के मुताबिक, ये उस बोलेरो गाड़ी में बैठे थे जिसको कशिश चला रहा था. इन्हीं की बोलेरो ने मूसेवाला की गाड़ी को टक्कर मारी और उसके बाद सभी ने फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन मूसेवाला पर सबसे ज्यादा खौफनाक तरीके से फौजी और अंकित ने गोलियां चलाई थीं.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू मुसेवाला को सबसे नजदीक से गोली मारने वाले अंकित सिरसा को और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि अंकित सिरसा वही शूटर है जिसने सिद्धू को नजदीक से गोली मारी थी. ये प्रियव्रत फौजी के साथ उसकी गाड़ी में ही सवार था. जहां से फौजी और अंकित एक साथ भागे थे.
जानकारी के मुताबिक, कल रात दिल्ली में जब अंकित को गिरफ्तार किया गया, उसी वक्त वह अपने दोस्त कपिल से मिलने आया था. लेकिन कपिल को जबतक स्पेशल सेल की टीम द्वारा गिरफ्तार किया जाता तब तक वह मौके से फरार हो गया था. शूटर अंकित और एक अन्य आरोपी कपिल पंडित के साथ कल रात को नोएडा में एक साथ मुलाकात करने वाले थे. ये लोग नोएडा में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश में जुटे हुए थे.
कहा जा रहा है कि अंकित सिरसा ने चार महीने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई का गैंग ज्वाइन किया था. वह 9वीं पास है और उसके बाद ही अपराध के अंधेरे में कूद गया. खास बात यह है कि 6 शूटरों में से फौजी और अंकित मुख्य शूटर थे. सूत्रों के मुताबिक ये उस बोलेरो गाड़ी में बैठे थे जिसको कशिश चला रहा था. इन्हीं की बोलेरो ने मूसेवाला की गाड़ी को टक्कर मारी और उसके बाद सभी ने फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन मूसेवाला पर सबसे ज्यादा खौफनाक तरीके से फौजी और अंकित ने गोलियां चलाई थीं.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में शामिल गिरफ्तार शूटर अंकित के पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दियां भी मिली हैं. स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी पहले ही ये खुलासा कर चुके हैं कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने के पहले ऑपरेशन नम्बर एक ये था कि जाब पुलिस के ड्रेस में शूटर्स सिद्धू मूसेवाला के घर में जाएंगे. उसके बाद उस हत्याकांड को अंजाम दिया जाएगा. लेकिन सिद्धू मूसेवाला के साथ काफी सुरक्षा व्यवस्था होने की वजह से वो प्लान कैंसल कर दिया गया था.
बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए प्रियवर्त फौजी से पूछताछ में बड़े खुलासा हुए थे. मूसेवाला की हत्या के बाद शार्प शूटर 9 दिन तक मानसा में किसी अज्ञात जगह पर छिपे रहे. इसके बाद वह लगातार ठिकाने बदलते रहे. अंत में वो गुजरात पहुंचे थे.