देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 7 जून से लॉकडाउन के साथ अनलॉक का दूसरा फेज शुरू हो गया है. इस दौरान बाजार और मॉल्स ऑड-ईवन आधार पर खोलने के साथ मेट्रो भी 50 फीसदी यात्रियों के साथ शुरू हो गई. हालांक इस दौरान दिल्ली में जगह जगह ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लगने की खबरें सामने आ रही हैं.
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सभी एहतियात बरतें. मसलन मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें और हाथ धोते रहें. इसमें बिल्कुल भी ढिलाई नहीं करनी है. कोरोना संक्रमण से बचकर भी रहना है और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है.
दिल्ली में आज से बाजार और मॉल्स ऑड-ईवन आधार पर खुलने लगे हैं, तो मेट्रो का संचालन भी 50 फीसदी यात्रियों के साथ शुरू हो गया है. लेकिन फिलहाल कोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमा हॉल और थिएटर, बार, ब्यूटी पार्लर, स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, सैलून, एंटरटेनमेंट पार्क, वॉटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन, असेंबली हॉल, ऑडिटोरियम, साप्ताहिक बाजार और एजुकेशनल हब बंद रहेंगे.
इंजीनियर ने मारा बोल्ड और 450 विकेट पूरे, कुंबले के क्लब में एंट्री, कपिल भी नहीं कर सके ऐसा
को-एक्टर संग रोमांटिक हुई फेमस एक्ट्रेस, दिखीं बेहद क्लोज, कभी रही थी बिन ब्याही मां बनने की चर्चा!
Valentines Day को बेहद खास बनाएंगे 5 गैजेट्स, पार्टनर हो जाएगा खुश, यादगार रहेगा तोहफा
PHOTOS: पिता बनने जा रहा KGF फेम ये स्टार, वाइफ संग शेयर की बेबी शॉवर की तस्वीरें, बोले लड़का या लड़की...