Home / Photo Gallery / dharm /bollywood celebrities at vaishno devi temple katra shahrukh khan sara ali bipasha basu kan...

Pics: वैष्णो देवी के दर्शन से होती हैं मुरादें पूरी, शाहरुख खान के अलावा और भी फिल्मी सितारे लगा चुके हाजिरी

Celebrities in Vaishno Devi: हिंदू धर्म में वैष्णो देवी के दरबार की बहुत महिमा मानी गई है. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं. कहा जाता है कि यहां का बुलावा जिसे भी आता है, वो बहुत लकी होता है. यहां दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह विश्वास ही है, जिसके कारण हिंदू धर्म के अलावा भी अन्य धर्मों के लोग यहां खिंचे चले आते हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने रविवार देर रात मां वैष्णो देवी के दरबार में दोस्तों के साथ देवी के दर्शन किए. उनके अलावा भी कई सेलिब्रिटीज़ दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं.

01

वैष्णो देवी का प्राचीन और विश्व प्रसिद्ध मंदिर जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित है. गौरतलब है कि शादी के बंधन में बंधने और कोरोना काल से पहले राजकुमार राव और पत्रलेखा भी मां वैष्णो देवी के भव्य मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. (Image: Instagram/rajkummar_rao)

02

हर साल लाखों की संख्या में भक्त त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता के दर्शन के लिए या मन्नत मांगने पहुंचते हैं. माता की कृपा जिस पर बरसे, उसकी जिंदगी संवर जाती है. शायद इसलिए दूर-दूर से लोग उनके दर्शन करने चले आते हैं. साल 2021 में बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर भी माता के 'मैजिकल दर्शन' कर आए. (Image- Instagram/bipashabasu)

03

इस भव्य मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं हैं, जिनमें से एक यह है कि जिस व्यक्ति ने पाप किए होते हैं, वह माता रानी की गुफा में प्रवेश नहीं कर पाता. सारा अली खान ने साल 2021 में इस बात का जिक्र करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. (Image- Instagram/saraalikhan95)

04

साल 2022 में कंगना रनौत अपने बर्थ डे पर अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंची थीं. वहां उन्होंने भैरो बाबा के दर्शन भी किए थे. मान्यता के अनुसार वैष्णों देवी के दर्शन का लाभ तभी मिलता है जब माता के दरबार के बाद भैरो बाबा के दर्शन भी किए जाएं.(Image-Instagram/kanganaranaut)

05

हिंदू धर्म के अलावा भी अन्य धर्म के लोग भी इस मंदिर की महिमा से वाकिफ हैं. रविवार देर रात शाहरुख खान ने भी मां वैष्णो देवी के दरबार में अपने दोस्तों के साथ हाजिरी लगाई. (Image-File)

  • 05

    Pics: वैष्णो देवी के दर्शन से होती हैं मुरादें पूरी, शाहरुख खान के अलावा और भी फिल्मी सितारे लगा चुके हाजिरी

    वैष्णो देवी का प्राचीन और विश्व प्रसिद्ध मंदिर जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित है. गौरतलब है कि शादी के बंधन में बंधने और कोरोना काल से पहले राजकुमार राव और पत्रलेखा भी मां वैष्णो देवी के भव्य मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. (Image: Instagram/rajkummar_rao)

    MORE
    GALLERIES