Feng Shui Tips: चाइनीज वास्तुशास्त्र फेंगशुई (Feng Shui) में घर की पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) को बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं. दर्पण यानी आईना (Mirror) भी इन्हीं में शामिल है. गलत दिशा में या फिर गलत आकार का दर्पण आपकी खुशियां और सुख-समृद्धि छीन सकता है. ऐसे ही सही जगह पर लगा सही आईना खुशहाली लाता है. जानें, फेंगशुई के अनुसार आईने का खुशहाली से संबंध.
चाइनीज वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे पर आईना लगाते हुए इसका ध्यान रखें कि इससे कभी भी घर के भीतर का प्रतिबिंब बाहरी लोगों को न दिखाई दे. इसकी पोजिशन इस तरह की हो कि आने वालों की छवि दिख सके. इससे बुरी शक्तियां दूर रहती हैं. (प्रतीकात्मक फोटो- shutterstock.com)
चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई में मान्यता है कि घर का आईना कभी भी टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए. अगर ऐसे आईने में आप चेहरा देखते हैं तो अपनी बदकिस्मती को बुलावा दे रहे हैं. इससे धन-संपत्ति की भी हानि होती है. (प्रतीकात्मक फोटो- shutterstock.com)
फेंगुशई के अनुसार, जमीन से कुछ इंच ऊपर आईने लगाए जाएं, तो इससे व्यापार में लाभ होता है. घर के कई दूसरे वास्तु दोषों का निवारण भी इससे किया जाता है लेकिन इसके लिए विशेषज्ञ की मदद ली जानी चाहिए. (प्रतीकात्मक फोटो- shutterstock.com)
चीनी वास्तुशास्त्र में इस बात कि ओर विशेष ध्यान देने को कहा गया कि कहीं आपके बेडरूम में पलंग के आसपास इस तरह से आईना तो नहीं लगा कि इसमें आप और आपका साथी दिखाई देते हैं. पलंग या आसपास ऐसा आईना हो तो तुरंत हटा दें, इससे रिश्तों में कड़वाहट का डर रहता है. (प्रतीकात्मक फोटो- shutterstock.com)
फेंगशुई में मान्यता है कि तिजोरी या उस अलमारी में दर्पण जरूर लगाएं, जिसमें पैसे रखे जाते हों. इससे धनलाभ होता है. करियर में भी ग्रोथ मिलती है. (प्रतीकात्मक फोटो- shutterstock.com)
कुछ लोग सीढ़ियों के नीचे स्पेस में कई बार लोग सजावट या जगह के इस्तेमाल के लिए आईना लगा लेते हैं. ये आईना तुरंत हटा लें. इससे आने वाली नकारात्मक ऊर्जा अच्छे से अच्छे रिश्ते में दूरी ले आती है. (प्रतीकात्मक फोटो- shutterstock.com) (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
शरीर में ताकत भरने के लिए इन 5 नेचुरल फूड का करें सेवन, स्टेमिना बूस्टर का काम करेंगे ये, होंगे कई फायदे
जब अपने पिता की चौथी शादी पर भड़कीं पूजा बेदी, ट्विटर पर निकाली थी भड़ास, सौतेली मां को बताया था चुड़ैल
नेहा कक्कड़ ने 4 साल की उम्र में शुरू किया था गाना, जिस रियलिटी शो से हुई थीं बाहर, सालों बाद उसी की बनीं जज