लाफिंग बुद्धा: चाइनीस वास्तु शास्त्र को फेंगशुई के नाम से जाना जाता है. फेंगशुई के अनुसार यदि आपके ऑफिस का माहौल तनावपूर्ण रहता है और आपकी तरक्की रुकी हुई है तो आप अपने ऑफिस में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रख सकते हैं. इससे आपकी तरक्की होगी और आसपास का माहौल खुशनुमा होगा. इसके अलावा लाफिंग बुद्धा की मूर्ति आप सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए घर में भी रख सकते हैं. इस मूर्ति को आप घर के लिविंग रूम, ऑफिस या ड्राइंग रूम में रखते हैं तो सर्वोत्तम माना जाता है.
पीपल का कछुआ: चाइनीज वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने जीवन में उन्नति और सफलता की उम्मीद रखते हैं तो आपको ऑफिस में अपनी डेस्क पर पानी से भरे कटोरे में पीतल की धातु का कछुआ रखना चाहिए. आप कछुए का चित्र या फिर उसकी मूर्ति भी रख सकते हैं. फेंगशुई में कछुए को लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है. जो मनुष्य की तरक्की में बेहद कारगर सिद्ध होता है.
ड्रैगन: फेंगशुई में ड्रैगन को सौभाग्य बढ़ाने का प्रतीक माना जाता है. यदि आप चाहते हैं कि कार्य स्थल पर आपकी तरक्की और सौभाग्य बना रहे तो आप ऑफिस में अपनी डेस्क पर या आपकी बैठक के सामने वाली दीवार पर ड्रैगन की मूर्ति या उसका चित्र जरूर लगाएं. इस उपाय से आपके जीवन में खुशियां बनी रहेगी और आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी. ड्रैगन को आप अपने घर के लिविंग रूम में भी रख सकते हैं.
तीन टांग वाला मेंढक: फेंगशुई के अनुसार तीन टांग वाले मेंढक को बेहद भाग्यशाली और शुभ माना जाता है. यदि आप इसे अपने कार्यस्थल, ऑफिस या घर में रखते हैं तो आपके जीवन में कभी भी धन, दौलत और शोहरत की कमी नहीं आएगी. तीन टांग वाला मेंढक ऑफिस या कार्यस्थल में रखने से यह आपकी तरक्की को गतिमान कर देता है और आपको लगातार उचित समय पर तरक्की मिलती रहती है.
क्या हुआ था कल्पना चावला की अंतरिक्ष यात्रा के दौरान? कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
Visa Free Countries For Indians : बिना वीजा घूमना चाहते हैं विदेश तो इन देशों की करें सैर, फ्री में मिलेगी एंट्री, देखें लिस्ट
क्या..? पिता-बेटे के साथ रोमांस कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस, माधुरी-श्रीदेवी तो ठीक, तीसरा नाम कर देगा हैरान!
Meerut News: देश-विदेश के सैलानियों को लुभा रहा मेरठ संग्रहालय, जानें खासियत