Jagannath Rath Yatra 2021: पुरी रथ यात्रा (Puri Rath Yatra) 12 जुलाई सोमवार से निकाली जाएगी. जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2021) 12 जुलाई से शुरू होगी तथा 20 जुलाई को खत्म होगी. इस यात्रा के पहले दिन भगवान जगन्नाथ ( God Jagannath)प्रसिद्ध गुंडिचा माता के मंदिर में जाते हैं. रथ बनाने की तैयारियां जोरों शोरों पर है. तलध्वज के रथ में 14 पहिए हैं, नंदीघोष के रथ में 16 और देवदलाना के रथ में 12 हैं. सभी रथों में पहिए लगाने का कार्य पूरा हो चुका है. हालांकि फिनिशिंग अभी बाकी है. (credit: shutterstock/Vectomart)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना काल को देखते हुए यात्रा में शामिल होने वाले अधिकारियों को 4 बार आरटी-पीसीआर जांच करना होगा. नेगेटिव आने के बाद ही वो रथ यात्रा में शामिल हो सकेंगे. पुरी रथ यात्रा देश और दुनिया भर में काफी मशहूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह रथ यात्रा क्यों निकाली जाती है. पौराणिक कथा से जानें रहस्य . (credit:shutterstock/snapgalleria)
15 दिन बाद भगवान स्वस्थ होकर कक्ष से बाहर निकलते हैं और भक्तों को दर्शन देते हैं. जिसे नव यौवन नैत्र उत्सव भी कहते हैं. इसके बाद द्वितीया के दिन महाप्रभु श्री कृष्ण और बडे भाई बलराम जी तथा बहन सुभद्रा जी के साथ बाहर राजमार्ग पर आते हैं और रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं. (साभार: वेबदुनिया) (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Long Weekend Trip: रक्षाबंधन पर मिलेगा लम्बा वीकेंड, बजट फ्रेंडली इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान
PHOTOS: खजराना गणेश को बांधी जाएगी खास राखी, अयोध्या, अमरनाथ और नवदुर्गा के होंगे दर्शन
Amazon Freedom Sale का आखिरी दिन! 20,000 रुपये से कम में खरीदें ये 5G स्मार्टफोन
PHOTOS : 7 साल के विनायक की जिंदगी खतरे में, राखी पर 9 साल की बहन डोनेट करेगी अपना बोन मेरो