Maharana Pratap Jayanti 2021 Quotes And Images: आज भारत के शूरवीर महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की जयंती है. एक छोटी सी रियासत और सेना के बूते ताकतवर मुगलों को कड़ी टक्कर देने वाले महाराणा प्रताप की वीरता की 'महान' उपाधि की मोहताज नहीं है. अकबर की ताकतवर सेना और तमाम प्रलोभन के बावजूद महाराणा प्रताप झुके नहीं. अकबर ने कई बार अपने दूत भेजकर मेवाड़ को अपनी रियासत में मिलाने की कोशिश की. लेकिन प्रताप को ये मंजूर नहीं था कि उन्हें अकबर को अपना बादशाह मानना पड़े. जब अकबर अपने इरादे में सफल नहीं हुआ तो उसने आमेर के राजा मानसिंह के नेतृत्व में फौज भेजकर मेवाड़ पर कब्जा करने का फैसला लिया. अकबर और प्रताप के बीच हल्दीघाटी का युद्ध इतिहास के पन्नों में दर्ज है. महाराणा प्रताप की वीरता और महानता के कई किस्से हैं. आज महाराणा प्रताप की जयंती पर हम आपके लिए हिंदी साहित्य दर्पण के साभार से लेकर आए हैं उनके कुछ प्रमुख विचार...
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी
McDonald's ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं रोबोट लेते हैं खाने के ऑर्डर!
एक ही स्कूल में पढ़े, श्रेया घोषाल पर आ गया दोस्त शिलादित्य का दिल, अनोखी है दोनों की प्रेम कहानी
नशे की लत, गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट, टूटी शादी, स्टार क्रिकेटर का करियर हुआ बर्बाद