Nanak Jayanti 2020 Date: नानक जयंती आज 30 नवंबर सोमवार को मनाई जा रही है. आज ही के दिन गुरु नानक देव (Guru Nanak) का जन्म (Guru Nanak Birthday) संवत् 1526 में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन हुआ था. गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जा रही है. इस दिन को प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के रूप में मनाया जाता है. नानक जी ने हमारे जीवन से संबंधित कई उपदेश दिए हैं. आइए जानते हैं गुरु नानक (Guru Nanak) के कुछ अमृत वचन...
ईश्वर एक है और उसे पाने का तरीका भी एक है. यही सत्य है. वो रचनात्मक है और वो अनश्वर है. जिनमे कोई डर नहीं और जो द्वेष भाव से परे है. इसे गुरु की कृपा द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है.
सांसारिक प्रेम की लौ जलाओ और उसकी राख की स्याही बनाओ, अपने हृदय को कलम बनाओ, अपनी बुद्धि को लेखक बनाओ और वह लिखो जिसकी कोई हद या अंत नहीं है.
जब शरीर मैला हो जाता है तो हम पानी से उसे साफ़ कर लेते हैं. उसी तरह जब हमारा मन मैला हो जाये तो उसे ईश्वर के जाप और प्रेम द्वारा ही स्वच्छ किया जा सकता है.
गुरु के द्वारा ही आपके जीवन में प्रकाश संभव है. गुरु उपकारक है. पूर्णशांति उनमे निहित है. गुरु ही तीनो लोकों में उजाला करने वाला प्रकाशपुंज है. और सच्चा शिष्य ही ज्ञान और शांति प्राप्त करता है.