नवरात्रि (Navratri 2020) के मौके पर कोलकाता में कई तरह के दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) बनाए जाते हैं. इन पंडालों के लिए एक या दो नहीं, बल्कि कई प्रसिद्ध स्थान हैं, जहां इन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है. आप भी जानिए कोलकाता के बेस्ट पूजा पंडालों के बारे में-All Images Credit/Subhagata Dey
बल्लीगंज कल्चरल एसोसिएशन के पंडाल पर्यावरण के अनुकूल रखने का प्रयास किया जाता है. इसकी खासियत है मां दुर्गा की मूर्ति का स्थान और इस पंडाल में की जाने वाली रौशनी इसका मुख्य आकर्षण हैं.
सुरुचि संघ के दुर्गा पूजा पंडाल का मुख्य आकर्षण इसकी कलात्मक सजावट है. इस पंडाल की शिल्पकारी लोगों का ध्यान खींचती है. इसकी खासियत यह है कि हर साल इसकी थीम भारत के किसी एक राज्य पर आधारित होती है.
संतोषपुर लेक पल्ली पूजा पंडाल को कोलकाता के प्रतिष्ठित दुर्गा पूजा में से एक माना जाता है. इस बार इनके पंडाल तेज रौशनी के साथ खुली हवा वाले हैं.
हर बार अलग अलग विषयों की थीम पर पूजा पंडाल बनाने के लिए मशहूर दक्षिण कोलकाता के आयोजक समाजसेवी संघ ने इस बार कोरोना के मद्देनजर पंडाल में कुछ बदलाव किए हैं. इस बार के पंडाल की दिशा में बदलाव किया गया है. इससे श्रद्धालु अपने वाहन में दूर से ही बैठ कर मां दुर्गा का दर्शन कर सकेंगे.
वहीं शिव मंदिर पूजा समिति ने कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर इस साल के दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर खास एहतियाती कदम उठाए हैं. इस बार उतनी धूमधाम नहीं होगी और सुरक्षा संबंधी प्रबंध होंगे.