Chaitra Navratri 2023: हमेशा से ही पूजन-अर्चन के समय पारंपरिक वस्त्र (Traditional dress) पहनना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन आपको बता दें कि पूजा के समय केवल ट्रेडिशनल कपड़े पहनने का ही महत्त्व नहीं होता, बल्कि पूजा में कपड़ों के रंग भी खासा महत्व रखते हैं. आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित कन्हैया लाल मिश्रा के अनुसार जानते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों में पूजा के समय किस रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.
पहले दिन: नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है. ऐसे में पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है. पहले दिन पीले वस्त्र पहनने को शुभ बताया गया है, इसलिए पूजा के समय पीले वस्त्र धारण करने की मान्यता है. इससे बेहद लाभ होता है. (Image-Canva)
दूसरे दिन: दूसरा दिन बीत चुका है. ये दिन माता ब्रह्मचारिणी को समर्पित होता है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनना बहुत अच्छा माना जाता है, इसलिए नवरात्रि के दूसरे दिन हरे रंग के वस्त्र धारण किया जाता है. (Image-Canva)
तीसरे दिन: नवरात्रि के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की आराधना करने का दिन होता है. इस दिन पूजा के समय भूरे रंग के वस्त्र पहनना लाभदायक माना जाता है, इसलिए तीसरे दिन भूरे रंग के कपड़े पहनना चाहिए. (Image-Canva)
चौथे दिन: नवरात्रि के दिनों में चौथे दिन को माता कूष्मांडा से जोड़ा जाता है और इस दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. आज चौथे दिन आप नारंगी रंग के कपड़े पहनें, बहुत शुभ होता है, इससे माता प्रसन्न होती हैं. (Image-Canva)
पांचवें दिन: पांचवां दिन देवी स्कन्दमाता को समर्पित होता है. इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है. पूजा के समय सफेद रंग के कपड़े पहनने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, इसलिए पूजा के समय वाइट कलर के कपड़े पहनने चाहिए. (Image-Canva)
छठे दिन: नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायिनी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनकर पूजा करना शुभ होता है. इतना ही नहीं इस दिन माता को लाल रंग का श्रृंगार भी अर्पित करना चाहिए. इससे माता कात्यायिनी बहुत प्रसन्न होती हैं. (Image-Canva)
सातवें दिन: सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना करने का महत्व है. इस दिन नीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. इससे मां प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं. (Image-Canva)
आठवें दिन: नवरात्रि का आठवां दिन माता महागौरी को समर्पित होता है. इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर माता की आराधना करने से मां खुश होती हैं और मनचाहा वरदान देती हैं. (Image-Canva)
नौवें दिन: नवरात्रि के नौवें दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना और आराधना की जाती है. इस दिन जामुनी रंग के वस्त्र पहनने से मां प्रसन्न होती हैं, इसलिए इस दिन माता की पूजा के समय जमुनी रंग के कपड़े पहनना चाहिए. (Image-Canva)