सप्ताह के सातों दिनों के नाम भी ग्रहों के आधार पर रखें गए हैं. ऐसे में अगर इनके अनुसार देवी देवताओं की पूजा की जाए तो उनकी कृपा बनी रहती है और जीवन में सुख शांति रहती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आप पर भगवान (God) की कृपा बनी रहे तो आपको जरूर जानना चाहिए कि सप्ताह का कौन सा दिन किन देवी देवताओं (Gods and Goddesses) को समर्पित है और उस दिन किनकी पूजा की जानी चाहिए.
रविवार का दिन सूर्य नारायण को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाए तो भक्त को सूर्य के समान तेज प्राप्त होगा. साथ ही उसकी यश-कीर्ति भी बढ़ेगी.
सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. भोले भंडारी अपने भक्तों के सारी मनोकामनाएं दूर करते हैं. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.
मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का दिन है. मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने और चालीसा पढ़ने से वह प्रसन्न होते हैं और भक्तों को भय से मुक्ति मिलती है.
बुधवार का दिन बुध ग्रह का दिन भी माना गया है. मान्यता है कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से सारे दुख दूर होते हैं. साथ ही उनसे बुद्धि का वरदान मिलता है.
गुरुवार का दिन गुरु ग्रह का दिन माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता है कि गुरुवार के दिन पूजा करने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है.
मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों पर उनकी विशेष कृपा होती है. शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों का कारक माना गया है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी, मां संतोषी और मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए.
शनिवार का दिन न्याय के देव शनिदेव को समर्पित है. इस दिन शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित करना चाहिए. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा