Best Government Schools in India, Oak Grove School, Dehradun: हमारे देश में आजकल प्राइवेट स्कूलों का क्रेज ज्यादा है. हर पेरेंट्स अपने बच्चों को महंगे से महंगे और अच्छे से अच्छे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं. हालांकि केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल जैसे कुछ प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल भी हैं, जिनमें अपने बच्चों का एडमिशन कराने के लिए अभिभावकों में होड़ लगी रहती है. लेकिन इनके अलावा भी कई स्पेशल सरकारी स्कूल हैं, जिनके बारे में कम लोगों को पता है. उन्हीं में से एक है रेलवे का ओक ग्रोव स्कूल, जोकि 134 साल की लेगेसी अपने आप में समेटे हुए है. आइए जानते हैं इस स्कूल के बारे में-
देहरादून जिले के झारीपानी के खूबसूरत पहाड़ों में स्थित ओक ग्रोव स्कूल, भारतीय रेलवे का स्कूल है. यह एक बोर्डिंग स्कूल है, जोकि 134 साल पुराना है. इसकी स्थापना ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा सन 1888 में की गई थी.
शुरुआत में 1870 में ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारियों के बच्चों के लिए ईस्ट इंडिया रेलवे एवं नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की ओर से रेलवे हिल स्कूल की स्थापना की गई थी. इसे फेयरलॉन नाम के बंगले में शुरू किया गया था, जहां पर आज ओक ग्रोव स्कूल स्थित है. बाद में रेलवे हिल स्कूल को ओक ओक ग्रोव स्कूल से 1888 में मर्ज कर दिया गया था.
ओक ग्रोव स्कूल एक कोएड स्कूल है, जो कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई से संबंद्धित है. 252 एकड़ के एरिया में फैले इस स्कूल का कैंपस बेहद खूबसूरत है. केवल 28 बच्चों के साथ शुरू हुए इस स्कूल में आज 600 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते हैं. (Image Credit - oakgrovejharipani.in)
इस स्कूल में तीसरी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. यहां पर एकेडमिक शिक्षा दीक्षा के साथ-साथ लैबोरेट्री, स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, जिम, इनडोर स्पोर्ट्स कांपलेक्स जैसी सुविधाएं भी बच्चों को दी जाती है.(Image Credit - oakgrovejharipani.in)
ओक ग्रोव स्कूल में एडमिशन की बात करें तो यहां पर एडमिशन तीसरी कक्षा में होता है. जिसके लिए वेबसाइट oakgrovejharipani.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है और ऑनलाइन शुल्क जमा करना होता है. आवेदन की प्रक्रिया अगस्त माह में आमतौर पर शुरू होती है. तीसरी के अलावा अन्य कक्षाओं में एडमिशन, सीट की उपलब्धता के आधार पर होता है. जिसके लिए नवंबर माह में नोटिफिकेशन जारी किया है. (Image Credit - oakgrovejharipani.in)
वहीं एडमिशन, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है. जोकि पेन एंड पेपर मोड में होती है. इसमें छात्रों से मैथ, इंग्लिश एवं जनरल नॉलेज से प्रश्न पूछे जाते हैं. (Image Credit - oakgrovejharipani.in)