Star Kids Education : बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं की तरह उनके बच्चे भी काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तगड़ी फैन फालोइंग है. इन स्टार किड्स के फैन भी उनकी लाइफ स्टाइल और पढ़ाई-लिखाई बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. आइए जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार किड्स आर्यन खान से अनन्या पांडे तक के पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं.
बॉलीवुड स्टार किड्स काफी लोकप्रिय हैं. वे एक इंटरनेट सनसनी हैं. उनकी लंबी-चौड़ी फैन फालोइंग है. कुछ स्टार किड्स तो बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाले हैं. लेकिन क्या आप स्टार किड्स की एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन जानते हैं? शुरुआत बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान से. आर्यन खान के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने लंदन और साउथ कैलिफोर्निया में पढ़ाई की है. उनके पास बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स और टीवी प्रोडक्शन की डिग्री है.
बोनी कपूर और श्रीदेवी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरलनेशनल स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट, लॉस एंजिल्स से एक्टिंग का कोर्स किया है.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 की एक्ट्रेस अनन्या पांडे की भी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया, लॉस एंजलिस से पूरा किया है. 21 वर्षीय अनन्या पांडे बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं. अनन्या पांडे फिल्म खो गए हम कहां में नजर आएंगी.
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने यह सुनिश्चित किया है कि उनके बच्चे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें. उनकी बेटी सुहाना खान ने भी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग की है. इसके अलावा इंग्लैंड के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएशन और न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग और ड्रामा की पढ़ाई की है.
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर का आगाज हीरोपंती नाम की फिल्म से किया था. इस मूवी से डेब्यू के बाद वह पढ़ाई नहीं कर सके. टाइगर सिर्फ 12वीं पास हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा भी उन स्टार किड्स में से हैं जिनके सोशल मीडिया पर काफी फैन हैं. उन्होंने ‘फोर्डहम यूनिवर्सिटी’ से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में ग्रेजुएशन किया है. वहीं उससे पहले की पढ़ाई उन्होंने लंदन के ‘सेवनोक्स स्कूल’ से की थी.
जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने भी अपनी बहन की तरह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल प्राथमिक शिक्षा हासिल की है. इसके बाद न्यूयार्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स किया है.
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल की बेटी न्यासा देवगन स्विट्जरलैंड के ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटेलिटी की पढ़ाई कर रही हैं.
म्युजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी और अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन आजकल इंटरनेट सनसनी हैं. पश्मीना रोशन ने बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की है. कुछ समय पहले उनका नाम आर्यन खान के साथ जोड़ा जा रहा था.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से इतिहास और राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है.
PHOTOS: यूक्रेन में बांध टूटने से हाहाकार, पानी में समा गए 24 गांव, 42000 लोगों की जान आफत में!
PHOTOS: पता है? यहां मुसलमान की संख्या ज्यादा... लेकिन ज्वालामुखी की पूजा करते हैं हिंदू, चढ़ावा लेकर नाप लेते हैं पहाड़
World Top Polluted Cities 2022: दुनिया के टॉप 20 में से भारत के 15 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित, जानें पहले नंबर पर कौन? पूरी लिस्ट