Rishi Sunak Wikipedia: ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में स्थित हैम्पशायर के साउथेम्प्टन में हुआ था (Rishi Sunak Birthday). उनके पिता यशवीर सुनक जनरल फिजिशियन थे और मां ऊषा सुनक केमिस्ट थीं (Rishi Sunak Family). ऋषि के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश भारत) में हुआ था और वह 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन आकर बस गए थे. ऋषि सुनक फिलहाल 42 वर्ष के हैं (Rishi Sunak Age). ऋषि सुनक के प्रोफेसर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि ऋषि की गिनती शांत स्टूडेंट्स में की जाती थी.
Rishi Sunak Education Qualification: ऋषि सुनक ने इंग्लैंड के हैम्पशायर में स्थित रोम्से के स्ट्राउड स्कूल (Stroud School, Romsey) से पढ़ाई शुरू की थी. विंचेस्टर कॉलेज (Winchester College) में पढ़ाई के दौरान वह हेड बॉय थे. यह एक बोर्डिंग स्कूल है. उन्होंने ऑक्सफोर्ड के लिंकन कॉलेज (Lincoln College) से 2001 में फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की थी. इसके बाद साल 2006 में उन्होंने फुलब्राइट स्कॉलर के तौर पर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से एमबीए किया था.
Rishi Sunak News: 'द गार्जियन' में छपी खबर के मुताबिक, ऋषि सुनक के अधिकतर क्लासमेट्स और प्रोफेसर्स को उनका नाम या शक्ल याद नहीं है. स्टैनफोर्ड बिजनस स्कूल के उस समय के डीन रॉबर्ट जोस ने इंटरव्यू में बताया, ग्रेजुएशन की हर AD क्लास में 400 स्टूडेंट्स थे. इसलिए सभी को याद रखना मुमकिन नहीं है. उन्होंने यह भी कहा, 'आप सिर्फ उन छात्रों को याद रख पाते हैं, जो कभी किसी मुसीबत में पड़े हों या जिन्होंने कोई बड़ा पुरस्कार जीता हो.' इसका मतलब है कि ऋषि कॉलेज के शांत स्टूडेंट्स में शामिल थे.
Rishi Sunak Wife: ऋषि सुनक ने अगस्त 2009 में इंफोसिस के फाउंडर एन.आर. नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की थी (Akshata Murty). इन दोनों की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई करने के दौरान हुई थी (Rishi Sunak Degree). अक्षता अपने पिता की इन्वेस्टमेंट फर्म Catamaran Ventures में डायरेक्टर हैं. ऋषि और अक्षता की दो बेटियां हैं. ऋषि ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने का श्रेय अपने परिवार को दिया है.
फैंस दिल पर रख लें पत्थर, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगी टक्कर ?
Border Gavaskar Trophy में सचिन को पछाड़ अब चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर विराट? यहां देखें रिकॉर्ड्स
WTC final: भारत का फाइनल में पहुंचना सपने जैसा! 2 जीत से नहीं चलेगा काम, अहमदाबाद में तो...
कियारा आडवाणी चाहती हैं जुड़वा बच्चे? बताया लड़का चाहिए या लड़की, इस वजह से होना चाहती हैं प्रेग्नेंट