CBSE Class 12 Biotechnology Sample Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 15 फरवरी, 2023 से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 आयोजित करेगा. परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए सीबीएसई ने सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट - cbseacademic.nic.in के माध्यम से सैंपल पेपर डाउनलोड कर उससे अभ्यास कर सकते हैं.
सीबीएसई कक्षा 12 बायोटेक्नोलॉजी सैंपल पेपर में प्रश्न और पेपर पैटर्न शामिल है. पेपर में वही पैटर्न है जिससे 2023 में बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीबीएसई कक्षा 12 बायोटेक्नोलॉजी सैंपल पेपर के अनुसार, पेपर में 33 प्रश्न शामिल होंगे. बायोटेक्नोलॉजी 2023 बोर्ड परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 70 है और छात्रों को पेपर पूरा करने के लिए कुल तीन घंटे का समय दिया जाएगा.
बायोटेक्नोलॉजी प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न छात्रों के लिए अनिवार्य हैं. कोई ओवरऑल चॉइस नहीं है. हालांकि, कुछ प्रश्नों में इंटरनल चॉइस दिए गए हैं छात्र को ऐसे प्रश्नों में केवल एक विकल्प करना है. सैंपल पेपर यहां से डाउनलोड करें- https://cbseacademic.nic.in/web_material/SQP/ClassXII_2022_23/Biotechnology-SQP.pdf?utm_source=careers360
'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक
कौन है वो शख्स जो नंगे बदन घंटों बर्फ के अंदर बैठ सकता है? दुनिया उसे कहती है आइसमैन
PHOTOS: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग ट्विनिंग करते दिखीं मौनी रॉय, फैंस ने खूब लुटाया प्यार
शर्मीले केएल राहुल का रोमांटिक रंग जाहिर, पत्नी के साथ शादी के बाद पहली तस्वीर पोस्ट कर चौंकाया