Ajay Devgn Age: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था (Bollywood Actor Ajay Devgn Birthday). साल 2022 में वह 53 साल के हो जाएंगे. उनके पिता वीरू देवगन (Veeru Devgn) बॉलीवुड के जाने-माने स्टंट डायरेक्टर हैं. उनकी मां का नाम वीना देवगन (Veena Devgn) है. उनके चचेरे भाई अनिल देवगन (Anil Devgn) फिल्म निर्देशक हैं.
Ajay Devgn Movies: अजय देवगन बहुत छोटी उम्र से अपने पिता के साथ बॉलीवुड फिल्मों के सेट पर जाने लगे थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अजय ने पहली बार 9 साल की उम्र में गाड़ी चलाई थी. उनके पिता एक स्टंट डायरेक्टर (Stunt Director) थे और उन्होंने अजय को सेट पर ही गाड़ी चलाने की इजाजत दे दी थी. अजय ने 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Ajay Devgn Education: अजय देवगन ने मुंबई के सिल्वर बीच हाई स्कूल (Silver Beach High School) से पढ़ाई की थी. 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने मुंबई के ही मीठीबाई कॉलेज (Mithibai College) से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी (Ajay Devgn Education Qualification). अजय देवगन ने पढ़ाई पूरी करने के बाद ही इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने किस स्ट्रीम में पढ़ाई की है.
Ajay Devgn Family: अजय देवगन ने साल 1999 में कई फिल्मों में अपनी कोस्टार रहीं काजोल से शादी की थी (Ajay Devgn Wife Kajol). फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. उनके दो बच्चे हैं. बेटी नायसा (Nysa) का जन्म 2003 में और बेटे युग (Yug) का जन्म 2010 में हुआ था. अजय बॉलीवुड के पहले एक्टर हैं, जिन्होंने प्रमोशनल टूर और शूटिंग लोकेशन पर आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट खरीदा था.
Ajay Devgn Awards: बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक अजय देवगन को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें 4 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Awards) दिया जा चुका है. उन्हें 'बेस्ट एक्टर' के कई अवॉर्ड (Best Actor Award) मिल चुके हैं. अजय देवगन की अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी है. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम Ajay Devgn Ffilms है (Ajay Devgn Producation House).
सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश
In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्मान
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान
7 काले फलों में छिपा है अच्छी सेहत का राज़, शुगर घटाकर कोलेस्ट्रॉल की कर देंगे छुट्टी, फायदे कर देंगे हैरान