Rakul Preet Singh Birthday: रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था. साल 2022 में उनकी उम्र 32 साल है (Rakul Preet Singh Age). उनके पिता कुलविंदर सिंह भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल और मां रिनी सिंह सेल्फ एंप्लॉयड हैं (Rakul Preet Singh Parents). उनके भाई अमन प्रीत सिंह (Aman Preet Singh) तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
Rakul Preet Singh Education: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपनी पढ़ाई-लिखाई नई दिल्ली से पूरी की है. उन्होंने धौला कुआं में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School, Dhaula Kuan) से स्कूली शिक्षा हासिल की है. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के नामी जीसस एंड मैरी कॉलेज (Jesus & Mary College, Delhi University) से उन्होंने मैथमैटिक्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की थी.
Rakul Preet Singh Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हिंदी भाषी फिल्मों के साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने साल 2009 में कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' (Gilli), 2013 में तेलुगु फिल्म 'केरतम' (Keratam), 2014 में तमिल फिल्म 'ठडइयारा ठाक्का' (Thadaiyara Thaakka) और 2014 में ही बॉलीवुड फिल्म 'यारियां' (Yaariyan) से एक्टिंग के क्षेत्र में डेब्यू किया था (Rakul Preet Singh Debut Film).
Rakul Preet Singh Beauty Titles: फेमिना मिस इंडिया 2011 (Miss India 2021) प्रतियोगिता में रकुल प्रीत सिंह ने कई टाइटल्स जीते थे. उस प्रतियोगिता में उन्होंने मिस फ्रेश फेस, मिस ब्यूटिफुल स्माइल, मिस टैलेंटेड और मिस ब्यूटिफुल आइज़ जैसे 4 टाइटल अपने नाम किए थे. उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उसी समय उन्हें 'गिल्ली' फिल्म में रोल ऑफर किया गया था.
Rakul Preet Singh Sports: रकुल प्रीत सिंह गोल्फर भी हैं (Golfer). वह राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. रकुल अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहती हैं. उन्होंने कराटे में ब्लू बेल्ट हासिल की हुई है (Karate Blue Belt). वह अपने भाई अमन के साथ हैदराबाद में 'F45' नामक फिटनेस चेन चलाती हैं.
सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश
In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्मान
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान
7 काले फलों में छिपा है अच्छी सेहत का राज़, शुगर घटाकर कोलेस्ट्रॉल की कर देंगे छुट्टी, फायदे कर देंगे हैरान