Home / Photo Gallery / education /celeb education gulshan grover education qualification gulshan grover birthday bad man of ...

Celeb Education: लोगों को 'बैड मैन' बनने की ट्रेनिंग दे रहे हैं गुलशन ग्रोवर, कभी प्रिंस चार्ल्स के साथ किया था डिनर

Celeb Education, Gulshan Grover Education Qualification: बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स अपने नाम से कम और काम से ज्यादा जाने जाते हैं. सीनियर एक्टर गुलशन ग्रोवर भी उनमें से एक हैं. उन्होंने एक विलेन के तौर पर अपनी गजब पहचान बनाई हुई है. अपने फैंस के बीच वह 'बैड मैन' (Bad Man) के तौर पर लोकप्रिय हैं. 21 सितंबर 2022 को वह अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं (Gulshan Grover Birthday). जानिए गुलशन ग्रोवर की एजुकेशन क्वालिफिकेशन.

01

Gulshan Grover Birthday: बॉलीवुड में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और कैरेक्टर के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है (Bollywood Actor). गुलशन ग्रोवर भी उनमें से एक हैं (Famous Villain of Bollywood). वह 'बैड मैन' (Bad Man) के तौर पर जाने जाते हैं. 21 सितंबर 1955 को नई दिल्ली में जन्मे गुलशन ग्रोवर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं (Gulshan Grover Age). 

02

Gulshan Grover Family: गुलशन ग्रोवर नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. उनके परिवार में कोई भी बॉलीवुड से नहीं जुड़ा है. उनके पिता का नाम बिशंभर नाथ ग्रोवर और मां का नाम रामराखी ग्रोवर है. गुलशन के 2 भाई हैं, रमेश ग्रोवर (Ramesh Grover) एक एमएनसी में काम करते हैं और सोनू ग्रोवर (Sonu Grover) व्यवसायी हैं. उनकी बहन रीता ग्रोवर (Rita Grover) एनएसडी ग्रेजुएट हैं.

03

Gulshan Grover Education: गुलशन ग्रोवर ने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली से की है. उन्होंने स्कूलिंग दिल्ली के सरकारी स्कूल से पूरी की है. उसके बाद गुलशन ग्रोवर ने नई दिल्ली के ही श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है (Gulshan Grover Education Qualification). उन्होंने बॉलीवुड में अपने सफर पर एक किताब भी लिखी है, जिसका टाइटल 'बैड मैन' (Bad Man) है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, वह बॉलीवुड में इसी नाम से लोकप्रिय हैं.

04

Gulshan Grover Wife: गुलशन ग्रोवर ने 1998 में फिलोमिना ग्रोवर से शादी की थी. लेकिन यह रिश्ता सिर्फ 3 साल चला था और दोनों का साल 2001 में तलाक हो गया था. शादी करने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था. फिलोमिना और गुलशन का संजय ग्रोवर नाम का एक बेटा भी है (Gulshan Grover Son). फिलोमिना से तलाक के बाद गुलशन ने 2001 में ही कशिश ग्रोवर से शादी की थी. लेकिन मात्र 10 महीने बाद 2002 में ही दोनों का तलाक हो गया था.

05

Gulshan Grover Career: गुलशन ग्रोवर ने साल 1980 में 'हम पांच' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इंडस्ट्री में उन्होंने एक विलेन के तौर पर अपनी दमदार पहचान बनाई है. गुलशन ने 'एक्टर्स स्टूडियो' (Actor's Studio) से अभिनय की ट्रेनिंग हासिल की थी. बाद में वह वहीं क्लासेस भी लेने लगे थे. गुलशन का अपना बिजनेस भी है. उन्होंने ईरान, मलेशिया और कनाडा की कुछ फिल्मों में भी काम किया है.

06

Gulshan Grover Global News: गुलशन ग्रोवर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में भी जगह बना चुके हैं. वह किंग चार्ल्स (King Charles) से कई बार मिल चुके हैं. उनके महल में डिनर करने के लिए भी उन्हें आमंत्रित किया जा चुका है. गुलशन का कहना है कि वहां उनका सत्कार एक मेहमान के तौर पर किया गया था. 1997 में उन्होंने हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film) 'द सेकंड जंगल बुक: मोगली एंड बालू' में काम किया था.

  • 06

    Celeb Education: लोगों को 'बैड मैन' बनने की ट्रेनिंग दे रहे हैं गुलशन ग्रोवर, कभी प्रिंस चार्ल्स के साथ किया था डिनर

    Gulshan Grover Birthday: बॉलीवुड में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और कैरेक्टर के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है (Bollywood Actor). गुलशन ग्रोवर भी उनमें से एक हैं (Famous Villain of Bollywood). वह 'बैड मैन' (Bad Man) के तौर पर जाने जाते हैं. 21 सितंबर 1955 को नई दिल्ली में जन्मे गुलशन ग्रोवर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं (Gulshan Grover Age). 

    MORE
    GALLERIES