Sunny Deol Age: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने परिवार के सबसे बड़े बेटे हैं. उनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब के लुधियाना में स्थित साहनेवाल में एक पंजाबी जाट परिवार में हुआ था (Sunny Deol Birthday). 19 अक्टूबर 2022 को वह अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं (Happy Birthday Sunny Deol). सनी देओल इस उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. साथ ही फिल्मों में भी जलवा बिखेरने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं (Sunny Deol Movies).
Sunny Deol Family: किसी जमाने में बॉलीवुड पर राज करने वाले सनी देओल सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के बड़े बेटे हैं. सनी देओल की मां का नाम प्रकाश कौर है, वहीं हेमा मालिनी (Hema Malini) उनकी सौतेली मां हैं. सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल (Bollywood Actor Bobby Deol) भी फिल्म एक्टर हैं. सनी की दो सगी बहनें, विजेता और अजीता अमेरिका के कैलिफोर्निया में सेटल्ड हैं (Sunny Deol Sisters). धर्मेंद्र और हेमा की बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल उनकी सौतेली बहनें हैं.
Sunny Deol Education: धर्मेंद्र के फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव होने की वजह से उनका परिवार पंजाब से मुंबई में आकर रहने लगा था. इस वजह से सनी देओल की पूरी पढ़ाई-लिखाई मुंबई से ही हुई है. सेक्रेड हार्ट बॉयज़ हाई स्कूल, मुंबई से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में एडमिशन ले लिया था. यहां से उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी (Sunny Deol Education Qualification).
Sunny Deol Son: सनी देओल ने 1984 में पूजा देओल से शादी की थी (Sunny Deol Wife). सनी के दो बेटे हैं, करन देओल (Karan Deol) और राजवीर देओल (Sunny Deol Sons). करन देओल भी अपने बाबा, पापा और चाचा की तरह बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. पूजा देओल का दूसरा नाम लिंडा देओल है. कम लोगों को जानकारी होगी, लेकिन सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है (Sunny Deol Real Name).
Sunny Deol Movies: सनी देओल ने 1983 में फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह मुख्य अभिनेत्री थीं. 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म 'दिल्लगी' से सनी देओल ने डायरेक्शन और प्रोडक्शन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कदम रखे थे. सनी देओल ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया था. वह स्कूल में अक्सर अपने पापा धर्मेंद्र की जींस पहनकर जाते थे. फिर बच्चों में रौब जमाते थे कि यह जींस उनके पिता ने सुपर-डुपर फिल्म 'शोले' में पहनी थी.
फैंस दिल पर रख लें पत्थर, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगी टक्कर ?
Border Gavaskar Trophy में सचिन को पछाड़ अब चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर विराट? यहां देखें रिकॉर्ड्स
WTC final: भारत का फाइनल में पहुंचना सपने जैसा! 2 जीत से नहीं चलेगा काम, अहमदाबाद में तो...
कियारा आडवाणी चाहती हैं जुड़वा बच्चे? बताया लड़का चाहिए या लड़की, इस वजह से होना चाहती हैं प्रेग्नेंट