Virender Sehwag Birthday: क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा में हुआ था. 20 अक्टूबर 1978 को वह अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं (Virender Sehwag Age). उनके पिता कृष्ण सहवाग अनाज का व्यापार करते थे. उनकी मां कृष्णा सहवाग होममेकर हैं (Virender Sehwag Family). उनकी दो बड़ी बहनें, मंजू और अंजू हैं. वीरेंद्र के छोटे भाई का नाम विनोद सहवाग है.
Virender Sehwag Education: वीरेंद्र सहवाग भले ही हरियाणा के रहने वाले थे लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है. अरोड़ा विद्या स्कूल से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी (Virender Sehwag Education Qualification). उन्होंने विकासपुरी में स्थित क्रिकेट कोचिंग सेंटर में कोच एएन शर्मा (Coach AN Sharma) से क्रिकेट के नियम-कायदे सीखे थे.
Virender Sehwag Cricket: वीरेंद्र सहवाग के पिता कृष्ण सहवाग की मानें तो पूत के लक्षण वाकई में पालने से नज़र आने लगे थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वीरेंद्र की क्रिकेट में रुचि 7 महीने की उम्र से दिखने लगी थी, जब उन्होंने वीरू को खिलौने वाला बैट लाकर दिया था. फिर 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलते समय जब वीरेंद्र का दांत टूट गया तो उनके पिता ने उनके खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था. उनकी मां के कहने पर उन्हें फिर से खेलने की इजाजत मिली थी.
Virender Sehwag Wife: वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में आरती अहलावत से शादी की थी. इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. इनके दो बेटे हैं, आर्यवीर और वेदांत (Virender Sehwag Sons). वीरेंद्र सहवाग ने बोर्डिंग स्कूल और स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना की है (Virender Sehwag School). यह हरियाणा के झज्जर में स्थित है और इसका नाम 'सहवाग इंटरनेशनल स्कूल' (Sehwag International School) है.
Virender Sehwag Records: वीरेंद्र सहवाग दाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर मशहूर हैं. उन्हें वीरू, नजफगढ़ के नवाब, मुल्तान के सुल्तान और जेन मास्टर ऑफ मॉडर्न क्रिकेट जैसे उपनामों से भी जाना जाता है. उनके नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के मुल्तान में 304 रन बनाकर एक शानदार पारी खेली थी. उसके बाद से उन्हें 'सुल्तान ऑफ मुल्तान' (Sultan of Multan) टाइटल दे दिया गया था.
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |