Jaya Kishori Biography: जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था. फिलहाल उनकी उम्र 27 साल है (Jaya Kishori Age). वह एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. जया किशोरी के परिवार में उनके पिता शिव शंकर शर्मा और मां सोनिया शर्मा के अलावा छोटी बहन चेतना शर्मा भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब पूरा परिवार कोलकाता में रहता है. किशोरी उपाधि मिलने से पहले जया अपने नाम के आगे शर्मा लिखती थीं.
Jaya Kishori Family: कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी एक एक ब्राह्मण परिवार से हैं और यही कारण है कि उन्होंने बचपन से ही भजन पाठ करना शुरू कर दिया था (Motivational Speaker Jaya Kishori). जया कई इंटरव्यू में बता भी चुकी हैं कि उनके दादा-दादी ने उन्हें भजन गाना सिखाया है. उनकी वेबसाइट पर भी इस बात की जानकारी है कि महज 7 साल की उम्र से उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हो गया था.
Jaya Kishori Childhood: विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी ने 9 साल की उम्र में संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे. इन्हें गाना भी शुरू कर दिया था. उनके शुरुआती गुरु गोविंद राम मिश्र थे, उन्होंने ही उन्हें ‘किशोरी जी’ की उपाधि दी थी. जया किशोरी पर उनके दादा-दादी का काफी प्रभाव पड़ा था. वे दोनों उन्हें श्रीकृष्ण की कहानियां सुनाया करते थे.
Jaya Kishori Education Qualification: जया किशोरी की शुरुआती शिक्षा श्री शिक्षणाटन कॉलेज और कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से हुई है. उसके बाद जया किशोरी ने ओपन स्कूलिंग से बी.कॉम की पढ़ाई भी की थी. उन्हें पढ़ाई करने का काफी शौक है. मौका मिला तो वह आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहेंगी. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के समय श्रीमदभागवत कथा को याद कर लिया था. वह पढ़ाई के साथ ही भजन और गीता का पाठ भी किया करती थीं.
Jaya Kishori News: इन दिनों जया किशोरी शादी की अफवाह और शादी पर अपने विचारों को लेकर काफी चर्चा में हैं. मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के साथ उनकी शादी की अफवाहें उड़ रही थीं. जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं (Jaya Kishori Instagram). रिपोर्ट्स की मानें तो जया किशोरी अपनी एक कथा के बदले में 10 लाख रुपये फीस लेती हैं.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा