Lalu Yadav News: इन दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य (Lalu Daughter Rohini Acharya) काफी चर्चा में हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा है. उनकी डोनर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य है. बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने लालू प्रसाद यादव और रोहिणी आचार्य, दोनों के स्वस्थ होने की जानकारी साझा की है. ऑपरेशन सिंगापुर में हुआ है.
Rohini Acharya Profile: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी यादव की 9 संतानें हैं (Lalu Prasad Yadav Family). उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य को सभी बच्चों में सबसे होशियार बताया जाता है. रोहिणी अपने पिता के काफी करीब हैं और सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अक्सर उनके साथ वाली फोटोज शेयर करती रहती हैं. रोहिणी आचार्य राजनीति से बेशक दूर हैं लेकिन पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट करने के बाद से मीडिया में छाई हुई हैं.
Rohini Acharya Education: रोहिणी आचार्य बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार रही हैं. पटना से स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने जमशेदपुर के प्रतिष्ठित एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है (Rohini Acharya Education Qualification). विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री कोटा के तहत कॉलेज में एडमिशन लिया था. वह मेडिकल प्रैक्टिस करना चाहती थीं लेकिन शादी के बाद होममेकर बन गईं.
Rohini Acharya Husband: साल 2002 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के दौरान ही रोहिणी आचार्य की शादी समरेश सिंह (Samresh Singh) के साथ हो गई थी. रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. रोहिणी अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहती हैं. शादी के बाद वह कई सालों तक अमेरिका में भी रही हैं. विदेश में लंबा वक्त गुजार चुकीं रोहिणी आचार्य फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर लेती हैं.
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर
एक्ट्रेस पर लगे प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप, 2 महीने तक रही थीं रेस्क्यू होम में, 8 माह में ही टूट गई शादी
PHOTOS: जिसे देवी रुक्मिणी समझ लोग करते रहे पूजा वो थे महात्मा बुद्ध, जानें 450 ईसा पूर्व के अद्भुत पुरातात्विक तथ्य