Nushrat Bharucha Age: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक नुसरत भरूचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई में हुआ था (Nushrat Bharucha Birthday). साल 2022 में वह 37 साल की हो गई हैं. उनके पिता तनवीर भरूचा बिजनेसमैन हैं और मां तसनीम भरूचा होममेकर हैं (Nushrat Bharucha Family). वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. नुसरत को अपने माता-पिता के साथ ही दादी का भी खूब प्यार और साथ मिला.
Nushrat Bharucha Education: नुसरत भरूचा की पढ़ाई-लिखाई मुंबई से हुई है. उन्होंने लीलावती बाई पोद्दार हाई स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद मुंबई के ही जय हिंद कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है (Nushrat Bharucha Education Qualification). वह स्कूल के दिनों से ही ड्रामा आदि में हिस्सा लेने लगी थीं. उन्होंने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस 4 साल की उम्र में स्कूल के एनुअल फंक्शन में दी थी. तब उन्होंने मिस हवाई का किरदार निभाया था.
Nushrat Bharucha Career: नुसरत भरूचा ने ग्रेजुएशन के दौरान एक टैलेंट स्काउट कंपनी में काम करना शुरू किया था. साल 2002 में वहां उन्हें 'किटी पार्टी' नामक टीवी शो में एक भूमिका ऑफर की गई थी. लेकिन लॉन्ग वर्किंग आवर्स और फेलो स्टार्स के गलत व्यवहार से तंग होकर उन्होंने यह शो छोड़ दिया था. कुछ साल थिएटर में काम करने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस असिन के साथ एक ऐड कमर्शियल में काम किया था.
Nushrat Bharucha Movies: नुसरत भरूचा ने साल 2006 में फिल्म 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था (Nushrat Bharucha Debut Movie). 2010 में उन्होंने तेलुगु फिल्म 'ताज महल' से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. साल 2016 में वह तमिल फिल्म 'वालिबा राजा' में नज़र आई थीं. हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 'प्यार का पंचनामा' (Pyaar Ka Puchnama) सीरीज़ से मिली थी.
Nushrat Bharucha Boyfriend: नुसरत भरूचा का नाम उनके कोस्टार रहे कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा गया था. हालांकि दोनों ने ही कभी अपने रिश्ते पर खुलकर कोई बात नहीं की. 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म की शूटिंग के दौरान नुसरत भरूचा ने नॉन वेजिटेरियन से वीगन बनने का फैसला कर लिया था. यह निर्णय उनके लिए काफी मुश्किल था. हाल ही में नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) रिलीज़ हुई है.
शाहरुख खान ने सबके सामने गाल पर किया KISS, शरमा गए जॉन अब्राहम; बोले- 'पहली बार...'
Budget 2023: इन 5 वित्त मंत्रियों ने बजट में लगाया शायरी का 'तड़का', किसी ने बताई उम्मीद तो किसी ने कहा आइडिया
IPL में मुरली विजय ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, एक ऐसा जो कभी नहीं टूट सकता
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात