Ruturaj Gaikwad Biography: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. साल 2022 में उनकी उम्र 25 साल है (Ruturaj Gaikwad Age). उनके पिता दशरथ गायकवाड़ DRDO यानी डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन में सीनियर पोस्ट से रिटायर्ड हैं (Ruturaj Gaikwad Family). ऋतुराज की मां सविता गायकवाड़ नगर पालिका स्कूल में टीचर हैं.
Ruturaj Gaikwad Education: ऋतुराज गायकवाड़ ने सेंट जोसेफ स्कूल (St Joseph School) से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने लक्ष्मी बाई नदगुडे स्कूल में एडमिशन लिया था (Lakshmi Bai Nadgude School). यह स्कूल पुणे के पिंपरी नीलख में स्थित है. 12वीं के बाद उन्होंने मराठवाड़ा मित्र मंडल के कॉलेज (Marathvada Mitra Mandal's college) से ग्रेजुएशन किया था. उनके घरवालों ने उन्हें क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोका.
Ruturaj Gaikwad Career: ऋतुराज को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. उन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ में दिलीप वेंगसरकर क्रिकेट एकेडमी जॉइन कर ली थी. IPL 2021 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे (Ruturaj Gaikwad IPL). ऋतुराज को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड' (Emerging Player of the Year) से भी नवाजा गया था. IPL में वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलते हैं.
Ruturaj Gaikwad Girlfriend: ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनका नाम मराठी एक्ट्रेस सयाली संजीव (Sayali Sanjeev) के साथ जोड़ा रहा है. दोनों ही इस रिश्ते को नकार रहे हैं लेकिन मीडिया में इनके रिश्ते के बारे में काफी कुछ लिखा जा रहा है. दरअसल, कुछ दिनों पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर किया था, जिसके कमेंट में सयाली संजीव ने लव इमोजी बनाया था. उसके बाद से ही इनके अफेयर की खबरें ट्रेंड कर रही हैं (Ruturaj Gaikwad News).
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |