Sumbul Touqeer Khan Age: टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान का जन्म 15 नवंबर 2003 को मध्य प्रदेश के कटनी में हुआ था (Sumbul Touqeer Khan Birthday). अभी उनकी उम्र सिर्फ 18 साल है. उनके पिता तौकीर हसन खान टीवी सीरियल्स में कोरियोग्राफी करते हैं (Sumbul Touqeer Khan Father). उनकी छोटी बहन का नाम सानिया तौकीर खान है. सुंबुल जब 6 साल की थीं, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे. उनके पिता ने ही दोनों बहनों की परवरिश की है.
Sumbul Touqeer Khan Education: सुंबुल तौकीर खान का असली नाम एज़ा तौकीर (Eza Touqeer) है. सुंबुल 12वीं पास हैं और उनके कॉलेज जाने या डिस्टेंस लर्निंग की कोई जानकारी मीडिया में उपलब्ध नहीं है (Sumbul Touqeer Khan Education Qualification). काफी कम उम्र से उनकी एक्टिंग में रुचि झलकने लगी थी. उन्होंने सहजमुद्रा एक्टिंग एकेडमी से अभिनय का प्रशिक्षण हासिल किया है.
Sumbul Touqeer Khan Serials: सुंबुल तौकीर खान ने कम उम्र में एक्टिंग के क्षेत्र में जलवा बिखेरना शुरू कर दिया था. बचपन में वह अपनी बहन के साथ दिल्ली में आयोजित होने वाली कृष्ण लीला और राम लीला में खास किरदार निभाती थीं. उन्होंने DID लिटिल मास्टर्स में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'चंद्रगुप्त मौर्या', 'जोधा अकबर' और 'इशारों इशारों में' जैसे सीरियल्स में काम किया है.
Sumbul Touqeer Khan Imlie: सुंबुल तौकीर खान ने साल 2020 में स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले सीरियल 'इमली' (Imlie Cast) में लीड भूमिका निभाई थी. इस शो से उन्हें काफी पहचान मिली. इसमें उनके को स्टार रहे फहमान खान (Fahmaan Khan News) के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी थी. यह कपल ऑफस्क्रीन भी काफी चर्चा में रहा. सुंबुल ने बॉलीवुड फिल्म 'आर्टिकल 19' में भी काम किया है.
Sumbul Touqeer Father: सुंबुल तौकीर खान अपने पिता तौकीर हसन खान (Touqeer Hasan Khan) के काफी करीब हैं. वह अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता को देती हैं. उनके पिता टीवी डांस रियलिटी शोज़ में कोरियोग्राफी करते हैं. सुंबुल अपने पिता की दूसरी शादी करवाना चाहती हैं. लेकिन उनके पिता को लगता है कि सौतेली मां का बेटियों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं हुआ तो परिवार बिखर जाएगा.
सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश
In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्मान
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान
7 काले फलों में छिपा है अच्छी सेहत का राज़, शुगर घटाकर कोलेस्ट्रॉल की कर देंगे छुट्टी, फायदे कर देंगे हैरान