Karan Kundrra Birthday: करण कुंद्रा का नाम इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और वर्सटाइल एक्टर्स में लिया जाता है (TV Actor Karan Kundrra). उनका जन्म 11 अक्टूबर 1984 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. उनके पिता एसपी कुंद्रा का पंजाब में कंस्ट्रक्शन बिज़नेस (Construction Business) है. उनकी मां सुनीता कुंद्रा होममेकर हैं (Karan Kundrra Family). मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करण की तीन बहनें भी हैं.
TV Actor Karan Kundrra Education: टीवी एक्टर करण कुंद्रा की गिनती इंडस्ट्री के सबसे पढ़े-लिखे एक्टर्स में की जाती है. उनकी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के अजमेर स्थित मायो कॉलेज (Mayo College) से हुई थी (Karan Kundrra Education). उसके बाद उन्होंने पंजाब के जालंधर स्थित एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स (Apeejay College Of Fine Arts) से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी.
Karan Kundrra Degree: पंजाब से ग्रेजुएशन करने के बाद करण कुंद्रा अमेरिका चले गए थे. वहां उन्होंने फ्लोरिडा से एमबीए (MBA) किया था. भारत आने के बाद उन्होंने अपने पिता के कंस्ट्रक्शन बिजनेस (Construction Business) में हाथ बंटाया था. करण ने मात्र 17 साल की उम्र में जालंधर में अपने इंटरनेशनल कॉल सेंटर की शुरुआत की थी. इससे पता चलता है कि वह काफी बिज़नेस माइंडेड रहे हैं.
Karan Kundrra Career: साल 2009 में करण कुंद्रा ने 'मि. इंडिया' (Mr. India) ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था. उसमें उन्हें 'मि. स्टाइल स्टेटमेंट' (Mr. Style Statement) टाइटल मिला था. इसके बाद टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से उन्होंने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई हिंदी वेबसीरीज़ (Hindi Webseries) के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
Karan Kundrra Affair: टीवी एक्टर करण कुंद्रा का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है. वह कई सालों तक अपनी पहली को स्टार कृतिका कामरा के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं. उनसे ब्रेकअप के बाद करण ने कुछ सालों तक वीजे अनुषा को डेट किया है. इस दौरान उनका नाम कई अन्य लड़कियों के साथ भी जुड़ा. फिलहाल वह टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात 'बिग बॉस' के घर में रहने के दौरान हुई थी.
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!
'रामायण' सीरियल फेम दीपिका चिखलिया की बेटियां हैं उनकी तरह खूबसूरत, जानें क्या करते हैं पति?