Urfi Javed Age: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ में हुआ था (Urfi Javed Family). उर्फी ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि उनके घर का माहौल काफी कंजर्वेटिव था, जिसकी वजह से वह और उनकी बहनें घर से भाग गई थीं. उर्फी की मां का नाम जाकिया सुल्ताना है (Urfi Javed Family). उर्फी की 3 बहनें (उरुसा जावेद, असफी जावेद और डॉली जावेद) और एक छोटा भाई (सलीम जावेद) है.
Urfi Javed Education: उर्फी जावेद ने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़ाई की है. 12वीं के बाद उन्होंने लखनऊ में ही स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया था. उर्फी के पिता उन्हें और उनकी बहनों को फिजिकली और इमोशनली टॉर्चर करते थे, जिसकी वजह से उर्फी अपनी बहनों के साथ दिल्ली भाग आई थीं. उर्फी ने कुछ महीनों तक दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर के स्टूडियो में इंटर्नशिप की थी.
Urfi Javed Fashion: उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने अजब-गजब फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. कुछ लोग उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ करते हैं तो कुछ उनके कपड़ों के लिए उन्हें ट्रोल भी करते हैं. हालांकि उर्फी को नेगेटिव कमेंट्स से खास फर्क नहीं पड़ता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, उर्फी अपने सभी आउटफिट्स लगभग खुद ही डिजाइन करती हैं. उर्फी ने कुछ समय पहले अपने नाम की स्पेलिंग को बदलकर Uorfi कर लिया है.
Urfi Javed Serials: उर्फी जावेद ने साल 2015 में 'टेढ़ी मेढ़ी फैमिली' नामक टीवी शो से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वह 'चंद्रनंदिनी', 'बेपनाह' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे नामी टीवी सीरियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं. हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा स्क्रीन प्रेजेंस और शोहरत 2021 में 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली थी (Urfi Javed Bigg Boss). लेकिन इसमें भी वह मात्र 1 हफ्ते ही बिग बॉस के घर में रह पाई थीं.
Urfi Javed Boyfriend: उर्फी जावेद टीवी एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. ब्रेकअप के बाद उर्फी ने कहा था कि वह पारस के पजेसिव बिहेवियर से परेशान हो गई थीं. बाद में पारस ने उन्हें मनाने के लिए उनके नाम के टैटू बनवा लिए थे. उर्फी ने यह भी कहा था कि 'अनुपमा' टीवी शो के मेकर्स उन्हें किसी किरदार के लिए अप्रोच करना चाहते थे लेकिन पारस कलनावत ने ऐसा होने नहीं दिया. उर्फी म्यूजिक वीडियो में भी नज़र आती हैं.
Redmi Band 2 बैंड हुआ लॉन्च , 14 दिन चलेगी बैटरी, अपनी पसंद का वॉचफेस लगा सकेंगे यूजर्स
Income Tax 2023 Budget : 15 लाख की कमाई पर 1 लाख रुपये बचेगा टैक्स, स्लैब में बदलाव से आपको कितना होगा फायदा?
ऑफिस में थे सिर्फ 2 लोग, लगा हुआ था 1 बेड, सब कुछ छोड़ भागी एक्ट्रेस, फिर सुनाई आपबीती
Budget 2023 : बजट में किसानों के लिए है क्या खास? क्या 8,000 हुई सम्मान राशि, MSP पर क्या हुआ?