Alia Bhatt Biography: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनका जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था (Alia Bhatt Birthday). उनके पिता मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट गुजराती मूल के ब्राह्मण और मां सोनी राजदान जर्मन मूल की भारतीय कश्मीरी हैं (Alia Bhatt Family). बचपन से ही फिल्मी परिवार से नाता जुड़ा होने की वजह से उनका झुकाव हमेशा से फिल्मों की तरफ रहा.
Alia Bhatt Education: आलिया भट्ट पढ़ाई में होशियार रही हैं लेकिन बचपन से ही उनका पढ़ाई में मन कम लगता था. उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल (Jamnabai Narsee School) से पढ़ाई की है. फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. बहुत कम लोग जानते हैं कि आलिया भट्ट सिर्फ 10वीं पास हैं (Alia Bhatt Education Qualification). उन्होंने 10वीं में 71 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे.
Alia Bhatt Education Qualification: आलिया भट्ट ने मात्र दो साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने का अपना सपना जाहिर कर दिया था. उनके घर में यह भी तय था कि वह 12वीं के बाद पढ़ाई जारी नहीं रखेंगी. लेकिन जब उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म के ऑडिशन की सूचना मिली तो उन्होंने 12वीं की परीक्षा भी नहीं दी (12th Dropout Actress). 10वीं में अच्छे मार्क्स हासिल करने के बावजूद आलिया भट्ट 12वीं ड्रॉपआउट हैं.
Alia Bhatt Movies: आलिया भट्ट ने अपनी पढ़ाई बेशक पूरी नहीं की है लेकिन वह बुक रीडिंग का काफी शौक रखती हैं. आलिया इंस्टाग्राम पर अक्सर किताबों के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. आलिया भट्ट ने 'हाइवे', 'राजी', 'टू स्टेट्स' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदायगी का परिचय दिया है. अब वे प्रोडक्शन में भी हाथ आज़मा रही हैं. आलिया ने हालिया रिलीज़ फिल्म 'डार्लिंग्स' से बतौर प्रोड्यूसर नई पारी शुरू की है.
Alia Bhatt Marriage: आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से शादी की थी. इन दोनों ने अपने परिजनों व करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 'वास्तु अपार्टमेंट' में शादी की रस्में पूरी की थीं. आलिया और रणबीर जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आएंगे. यह एक ट्राइलॉजी है और तीन भागों में रिलीज़ की जाएगी.
बांदा: 33 सवारियों से भरी नाव यमुना की तेज लहरों के बीच पलटी; 20 लोग बहे, देखें दर्दनाक तस्वीरें
अनुब्रत मंडल: पश्चिम बंगाल के 'बाहुबली' राजनीतिज्ञ और ममता बनर्जी के भरोसेमंद सहयोगी
Raksha Bandhan 2022: ब्रम्हाकुमारी बहनों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, कैदियों को दिया खास तोहफा, PHOTOS
Agra: तिरंगे की रोशनी से जगमग हुईं आगरा की ऐतिहासिक इमारतें, अद्भुत नजारा देख लोग हुए मंत्रमुग्ध