cheapest law college of india: किसी भी पेशे की पढ़ाई करने की फीस कम हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए उस जगह से पढ़ने के रास्ते खुल जाते हैं. देश में ऐसे बहुत से संस्थान हैं जहां से कम पैसों में ही लॉ की पढ़ाई की जा सकती है. ऐसे ही कुछ संस्थानों के बारे में यहां जानिए.
cheapest law college of india: कानूनी शिक्षा एक पेशे के रूप में रोजगार के बहुत से अवसर प्रदान देती है. पेशे में रुचि रखने वाले उम्मीदवार कानून में यूजी, पीजी, पीएचडी कोर्स कर सकते हैं. कानून में कई विशेषज्ञताएं उपलब्ध हैं. कानूनी शिक्षा देने वाले किसी भी कॉलेज, विश्वविद्यालय या संस्थान बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अप्रूव होना चाहिए. जानिए भारत में सबसे कम फीस वाले लॉ कॉलेजों के बारे में.
फैकल्टी ऑफ लॉ , बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Faculty of Law, Banaras Hindu University)- ये यूनिवर्सिटी सरकारी है. यहां की फीस LLB की सालाना फीस 6,846 रुपए है. बीएचयू लॉ, फैकल्टी ऑफ लॉ, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना 1922 में हुई थी. बीएचयू से लॉ में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कोर्स कर सकते हैं.
फैकल्टी ऑफ लॉ , यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (Faculty of Law, University of Delhi)- ये यूनिवर्सिटी सरकारी है. यहां की LLB की फीस 11,384 रुपए है. और LLM की फीस 11,037 है. यहां LLB में दाखिला ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का DUET एंट्रेंस पास करने के बाद होता है. डीयू की फैकल्टी ऑफ लॉ से LLB करने छात्र सिकंदर रजा ने बताया कि LLB की कुल फीस 11,384 रुपए के करीब ही है. इसमें एग्जाम फीस भी जोड़ दी जाए तो वह 18 हजार तक होगी. आम भाषा में कह सकते हैं, दिल्ली यूनिवर्सिटी से मात्र 20 हजार के अंदर LLB हो जाएगी.
अहमदनगर जिल्हा मराठा विद्या प्रसारक समाज का नया लॉ कॉलेज (Ahmednagar Jilha Maratha Vidya Prasarak Samaj's New Law College) बीए एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम जैसे कानून कोर्स ऑफर करता है. यहां की फीस सालान 14,232 है.
माणिकचंद पहाड़े लॉ कॉलेज (Manikchand Pahade Law College) सरकारी कॉलेज है. संस्थान कई डिप्लोमा, यूजी और पीजी स्तर के पाठ्यक्रम जैसे एलएलबी, एलएलएम आदि ऑफर करता है. यहां की सालान फीस 16,495 रुपए है.
किशनचंद चेलाराम लॉ कॉलेज (Kishinchand Chellaram Law College) मुंबई विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड है. यह बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) आदि सहित कई कानून कोर्स ऑफर करता है. किशनचंद चेलाराम लॉ कॉलेज में लॉ कोर्स की कुल फीस 20,650 रुपये है.