Cheapest Medical Colleges : 12वीं क्लास के बाद लाखों छात्रों का सपना डॉक्टर बनने का होता है. लेकिन मेडिकल कॉलेजों की फीस इतनी अधिक है कि कई छात्रों के लिए यह सिर्फ सपना ही रह जाता है. लेकिन कुछ सरकारी कॉलेज ऐसे भी हैं, जिनकी फीस बहुत कम है. हम आपको ऐसे ही देश के 5 मेडिकल कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी ट्यूशन फीस काफी कम है.
एम्स दिल्ली: एमबीबीएस कोर्स करने के लिए भारत के सबसे सस्ती जगहों में से एक ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) है. यह भारत का शीर्ष हॉस्पिटल भी है. हालांकि एम्स के एबीबीएस कोर्स में सिर्फ 50 सीटें हैं. जिनमें से 7 एससी, 4 एसटी और 5 सीटें भारत सरकार द्वारा नामित विदेशी नागरिकों के लिए रिजर्व हैं. एम्स में एबीबीएस की फीस प्रति वर्ष करीब 1600 रुपये है.
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), दिल्ली : मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज भी देश के सबसे सस्ते और शानदार मेडिकल कॉलेजों में से एक है. नीट परीक्षा के ज्यादातर टॉपर्स की यह पहली पसंद हुआ करता है. हालांकि यहां भी एमबीबीएस कोर्स में सिर्फ 250 सीटें ही हैं. जिसमें से 15 फीसदी सीटों पर ही नीट एग्जाम के जरिए एडमिशन होते हैं. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक साल की फीस सिर्फ 3920/- रुपये है.
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) : यह कॉलेज अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों मेडिकल कोर्स ऑफर करता है. इस कॉलेज में एमबीबीएस की सिर्फ 150 सीटें हैं. एमबीबीएस कोर्स की फीस पहले साल करीब 20 हजार रुपये है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU): केजीएमयू के एमबीबीएस कोर्स में कुल 250 सीटें हैं. केजीएमयू में एक साल की फीस सिर्फ 2500 रुपये है. यह देश के बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों में से एक है. इसमें भी एडमिशन नीट परीक्षा के जरिए होता है.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता : इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की स्थापना 1886 में हुई थी. यह एशिया के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में से एक है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एडमिशन नीट और बोर्ड एग्जाम स्कोर के आधार पर होता है. कॉलेज के फीस की बात करें तो पहले सेमेस्टर की फीस 18 हजार 500 करीब और बाकी सभी सेमेस्टर की फीस 12-12 हजार रुपये है.
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!