Home / Photo Gallery / education /ctet exam paper 1 and paper 2 age limit educational qualification and reservation

CTET: किस उम्र तक दे सकते हैं CTET परीक्षा, जानिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

CTET: CTET परीक्षा देने वाले कैंडिडेट की कम से कम उम्र 18 साल हो. इस परीक्षा को देने के लिए कोई अधितकम उम्र सीमा तय नहीं की गई है. एलिजिबिलिटी नियमों के मुताबिक इस परीक्षा को 18 साल की उम्र के बाद कोई भी इस परीक्षा को दे सकता है.

01

CTET: सरकारी या निजी स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी निर्धारित करने के लिए हर साल टीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा राज्य सरकारों या ऑथोरिटीज द्वारा आयोजित की जाती है. सीटीईटी केंद्र सरकार की ओर से सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती है. सीटीईटी के अलावा बाकी राज्यों में यूपीटीईटी, एपी टीईटी, कार्टेट, ओटीईटी, डब्ल्यूबी टीईटी, टीएनटीईटी, आरईईटी, एचपीटीईटी, एचटीईटी आदि सहित टीईटी परीक्षाएं होती हैं.

02

आज हम बात करेंगे सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि सीटीईटी परीक्षा की. ये परीक्षा देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाती है. इसकी वैलिडिटी दिल्ली के साथ यूपी में भी है. टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दिल्ली में एक साल में दो बार आोजित किया जाता है. इसे वे लोग देते हैं जो टीचर बनने के इच्छुक हैं और मांगी गए एजुकेशन क्वालीफिकेशन रखते हैं.

03

CTET परीक्षा देने वाले कैंडिडेट की कम से कम उम्र 18 साल हो. इस परीक्षा को देने के लिए कोई अधितकम उम्र सीमा तय नहीं की गई है. एलिजिबिलिटी नियमों के मुताबिक इस परीक्षा को 18 साल की उम्र के बाद वाला कोई भी शख्स दे सकते हैं.

04

CTET परीक्षा के पेपर 1 और पेपर 2 दो एग्जाम होते हैं. CTET पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 को पढ़ाने की योजना बना रहे हैं. पेपर 2 उन आवेदकों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए दोनों पेपर देने होंगे. सीटीईटी पेपर 1 की एलिजिबिलिटी सीटीईटी पेपर 2 योग्यता मानदंड से अलग है.

05

CTET एलिजिबिलिटी को पूरा करने के लिए 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से पास की हो, टीचर ट्रेनिंग Diploma in Elementary Education (D.Ed) की हो. पेपर देने वालों ने स्नातक पूरी की हो. CTET परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए उम्मीदवारों भारत का नागरिक हो.

06

सीटीईटी पेपर 2 देने वाले कैंडिडेट्स के 12वीं में 50 फीसदी नंबर हो. चार साल की डिग्री B.El.Ed की हो या इसके फाइनल ईयर में हो. ये क्वालीफिकेशन रखने वाले कैंडिडेट क्लास 8 तक पढ़ाने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे.

  • 06

    CTET: किस उम्र तक दे सकते हैं CTET परीक्षा, जानिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

    CTET: सरकारी या निजी स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी निर्धारित करने के लिए हर साल टीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा राज्य सरकारों या ऑथोरिटीज द्वारा आयोजित की जाती है. सीटीईटी केंद्र सरकार की ओर से सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती है. सीटीईटी के अलावा बाकी राज्यों में यूपीटीईटी, एपी टीईटी, कार्टेट, ओटीईटी, डब्ल्यूबी टीईटी, टीएनटीईटी, आरईईटी, एचपीटीईटी, एचटीईटी आदि सहित टीईटी परीक्षाएं होती हैं.

    MORE
    GALLERIES