UP Govt Teacher Eligibilaty: UP में सरकारी टीचर बनने के लिए दिल्ली से D.Ed मान्य है. लेकिन D.Ed का डिप्लोमा Ncert से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. किसी भी स्टूडेंट ने D.Ed का डिप्लोमा भले ही दिल्ली से किया हो, लेकिन वह मूल निवासी यूपी का होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर्स की भर्ती असिस्टेंट टीचर, प्राइमरी टीचर, सहायक अध्यापक, TGT, PGT तथा प्रिंसिपल के पदों पर होती है. पहली से 5वीं तक की कक्षा के टीचर बनने के लिए D.Ed (डिप्लोमा इन एजुकेशन) की डिग्री मान्य है. इसके लिए कैंडिडेट्स को 12वीं, ग्रेजुएशन के साथ D.Ed करना होगा. इन डिग्रियों के बाद टीचर्स के लिए होने वाले क्वीलफाइंग एग्जाम UPTET क्वालीफाई करना होगा. इन सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद यूपी सरकार की ओर से वैकेंसी निकलने के बाद होने वाले एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा.
यूपी सरकार की ओर से निकली टीचर्स की वैकेंसी पर भर्ती के लिए हुए एंट्रेंस को पास करने के बाद, जॉइनिंग कराने वाली संस्था की ओर से निकाली गई कटऑफ के बराबर पाए नंबरों वाले कैंडिडटे्स टीचर्स की भर्ती के लिए होने वाले प्रोसेस को पूरा करने के लिए एलिजिबल होंगे. इस प्रोसेस में सभी ऑरीजनल एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन भी होगी.
UP में सरकारी टीचर बनने के लिए दिल्ली से D.Ed मान्य है. लेकिन D.Ed का डिप्लोमा Ncert से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. किसी भी स्टूडेंट ने D.Ed का डिप्लोमा भले ही दिल्ली से किया हो, लेकिन वह मूल निवासी यूपी का होना चाहिए. दिल्ली से D.Ed करने वाले स्टूडेंट ने अगर CTET एग्जाम पास किया है तो उसे UPTET देना कंपलसरी नहीं है. ctet का पासिंग सर्टिफिकेट भी दिल्ली से मान्य है.
न्यूज18 हिंदी ने 'दिल्ली से D.Ed करने के बाद UP में सरकारी टीचर' बनने की एलिजिबिलिटी की पुष्टि के लिए तहकीकात की. प्राइमरी स्कूल नरुपुरा, ब्लॉक बिजोली, अलीगढ़ में असिस्टेंट टीचर के पद पर 1 अक्टूबर 2018 से नौकरी करने वाली टीचर शादान खातून ने बताया कि दिल्ली से किया गया D.Ed यूपी में सरकारी टीचर की नौकरी पाने के लिए मान्य है.
नरुपुरा, अलीगढ़ में असिस्टेंट टीचर शादान खातून ने बताया कि यूपी में सरकारी टीचर की नौकरी पाने के लिए दिल्ली का क्वालीफाइंग एग्जाम ctet भी यूपी में नौकरी के लिए मान्य है. उन्होंने बताया असिस्टेंट टीचर के पद पर ग्रेड पे 4200 है. 2018 अक्टूबर में जॉइनिंग करने पर पहली इन हैंड सैलरी 36,500 रुपए मिली थी.
D. El. Ed डिग्री वाले उम्मीदवार भी यूपी सहायक शिक्षक भर्ती के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां भी यूपी सरकार द्वारा यूपी में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के पद के लिए आयोजित की जाती हैं. प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के लिए होने वाला एग्जाम देने के लिए ऊपर बताई गई क्वालीफिकेशन के साथ टीईटी क्वालीफाई किया हो. Upper Primary Level पर मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, इंग्लिश इत्यादी सब्जेक्ट पढ़ाने के लिए कैंडिडेट्स के पास उसी सब्जेक्ट में Post-graduation + B. Ed होनी चाहिए.
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...
Adipurush में सीता-राम और हनुमान बने ये सितारे, किसी को पसंद चिकन बिरयानी, तो कोई खाता मुर्गे की टांग
पिता ग्रुप डी कर्मचारी, नहीं भर पाए NIT की हॉस्टल फीस तो चुनी सिविल सेवा, पाई 736वीं रैंक