Nursery Admission 2022-23: दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर, 2022 से शुरू होना है. छात्रों के माता-पिता शिक्षा निदेशालय, डीओई दिल्ली की वेबसाइट edudel.nic.in पर नजर रखें. शिक्षा निदेशालय ने 21 नवंबर, 2022 को घोषणा की थी कि अगले शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली के 1,800 से अधिक निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू होनी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर, 2022 है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचना में कहा, “सत्र 2023 के लिए दिल्ली के निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी के दाखिले 2022-23 के रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर, 2022 से शुरू हो रहा है. दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी ग्रेड के लिए बच्चों का सेलेक्शन शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी फाइनल लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दाखिले के लिए सीटों की संख्या 2020 से 2022 तक पिछले तीन शैक्षणिक वर्षों के मुकाबले कम नहीं होगी. ड्रा में नर्सरी ग्रेड के छात्रों के माता-पिता को स्कूल वेबसाइट, नोटिस बोर्ड और ई-मेल के माध्यम से ड्रॉ की तारीख से दो दिन पहले सूचित किया जाएगा. मेरिट लिस्ट 1 मार्च, 2023 को निकलेगी.
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता
रानी चींटी के पास है बढ़ती उम्र को धीमी करने का राज!
जज्बे को सलाम: करंट ने छीन लिए दोनों हाथ, फिर भी हौसला बरकरार, देती है परेशानियों को मात
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी