DU PG 2022 NCWEB admission list: दिल्ली विश्वविद्यालय ने PG एडमिशन 2022 के लिए DU NCWEB कट-ऑफ शेड्यूल जारी कर दिया है. DU PG NCWEB 2022 की पहली एडमिशन लिस्ट 12 दिसंबर को निकलेगी. कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार DU PG NCWEB की पहली एडमिशन लिस्ट के लिए आवेदन 14 दिसंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं.
इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डीयू पीजी एडमिशन का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया था. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आवेदक 4 दिसंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक डीयू पीजी की पहली मेरिट सूची के लिए आवेदन कर सकते थे. कॉलेज 5 दिसंबर को शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों के प्रवेश का सत्यापन करेंगे. उम्मीदवार 6 दिसंबर, 2022 को दोपहर 12 बजे तक मेरिट सूची के खिलाफ ऑनलाइन भुगतान और आवेदन कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी ने पीएचडी ऐडमिशन से जुड़ा नोटिस भी जारी किया है. नोटिस में कहा है, जो उम्मीदवार शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और नेट/सीएसआईआर/जेआरएफ आदि उत्तीर्ण कर चुके हैं. हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यादेश VI के अनुसार सीधे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि रविवार, 11 दिसंबर, 2022 है.
'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक
कौन है वो शख्स जो नंगे बदन घंटों बर्फ के अंदर बैठ सकता है? दुनिया उसे कहती है आइसमैन
PHOTOS: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग ट्विनिंग करते दिखीं मौनी रॉय, फैंस ने खूब लुटाया प्यार
शर्मीले केएल राहुल का रोमांटिक रंग जाहिर, पत्नी के साथ शादी के बाद पहली तस्वीर पोस्ट कर चौंकाया