IIT Placement Highest Package: IIT में कुछ ऐसे कोर्सेज (Courses) हैं, जिसे करने के बाद छात्रों को टॉप कंपनियां (Top Companies) प्लेसमेंट (IIT Placement) के जरिए भर्ती (Recruitment) करती हैं. इसके एवज में करोड़ों का पैकेज (IIT Highest Package Job) भी दिया जाता है.
IIT Placement: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) का यूं ही नहीं लोगों के बीच क्रेज है. इससे पढ़ाई करने वाले छात्रों को अच्छी प्लेसमेंट के साथ करोड़ों का पैकेज (IIT Highest Package) भी मिलता है. (फोटो: IIT Madras)
IIT Placement Highest Package: इसके कई ऐसे कोर्सेज हैं, जो छात्रों को अधिक से अधिक पैकेज दिलाता है. वर्ष 2022 में IIT Madras में प्लेसमेंट सेशन के पहले चरण में 445 छात्रों का प्लेसमेंट (IIT Placement) हुआ, जिनमें से 25 छात्रों को इस साल 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है. (फोटो: IIT Madras)
IIT Placement Highest Package: अभी तक वर्ष 2021-22 बैच में प्राप्त अधिकतम पैकेज 46.08 लाख रुपये है. (फोटो: IIT Madras)
IIT Placement Highest Package: इस साल प्लेसमेंट (IIT Placement) सीज़न के पहले चरण के पहले दिन, IIT मद्रास के छात्रों को ऑफर देने वाली टॉप कंपनियों में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, बजाज ऑटो, क्वालकॉम, जे पी मॉर्गन चेज़, प्रॉक्टर एंड गैंबल, मॉर्गन स्टेनली, ग्रेविटॉन, मैकिन्से एंड कंपनी और कोएसिटी सहित कई शामिल हैं. IIT मद्रास के केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में छात्रों को प्लेसमेंट में हाईएस्ट पैकेज (IIT Highest Package) मिला है. (फोटो: IIT Madras)
IIT Placement: हालांकि वर्ष 2020-21 में IIT मद्रास (IIT Madras) के प्लेसमेंट ग्राफ में एक साल पहले की तुलना में गिरावट आई थी, जो शायद कोविड महामारी इसकी वजह हो सकती. (फोटो: IIT Madras)
वर्ष 2019-20 में योग्य छात्रों की कुल संख्या (109), वर्ष 2020-21 (138) की तुलना में कम थी, लेकिन इसके अलावा अन्य सभी डेटा में गिरावट आई है. (फोटो: IIT Madras)
IIT Placement Highest Package: कुल ऑफर की संख्या 77 से घटकर 74 हो गई, प्लेसमेंट (IIT Placement) हुए छात्रों की संख्या 66 से 62 हो गई और औसत वेतन भी 15.24 लाख रुपये से घटकर 13.64 लाख रुपये हो गया था. (फोटो: IIT Madras)
IIT Placement: यह सिर्फ वर्ष 2020-21 बैच था, जिसने इस गिरावट को देखा, क्योंकि इससे पहले प्लेसमेंट का ग्राफ केवल बढ़ रहा था. वर्ष 2019-20 में 15.24 लाख रुपये का औसत वेतन, वर्ष 2018-19 के औसत वेतन 13.68 लाख रुपये और वर्ष 2017-18 में 11.93 लाख रुपये के साथ अच्छी वृद्धि देखने को मिल रही थी. (फोटो: IIT Madras)
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक