Home / Photo Gallery / education /is bed eligible for primary teacher know waht is the rule

क्या B.Ed. करने वाले प्राइमरी टीचर बनने के लिए एलिजिबल हैं, जानिए क्या है नियम

b.ed eligible for primary teacher: प्राइमरी टीचर पद पर नौकरी पाने के लिए वे कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं 50 फीसदी नंबरों से पास की हो और दो साल का डिप्लोमा इन एजुकेशन, स्पेशल एजुकेशन में मान्यता प्राप्त बोर्ड से लिया हो.

01

प्राइमरी लेवल पर टीचर की नौकरी के लिए B.Ed क्वालीफिकेशन रखने वाले कैंडिडेट्स की एलिजिबिलिटी दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में मान्य है. हाल ही में DSSSB ने भी PRT Recruitment के लिए इस क्वालीफिकेशन को मान्य करार कर दिया है. DSSSB ने पुष्टि की है कि आगामी DSSSB PRT भर्ती में, B.Ed डिग्री वाले उम्मीदवार भी PRT पद के लिए आवेदन कर सकेंगे.

02

DSSSB ने कहा, Bachelor of Education (बीएड) के साथ कम से कम 50% नंबर के साथ ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार डीएसएसएसबी पीआरटी पद के लिए एलिजिबल होंगे. इससे पहले DSSSB PRT पदों के लिए सिर्फ नीचे बताए गए क्वालीफिकेशन ही मान्य थे. लेकिन अब उनके साथ ba+ b.ed भी मान्य है.

03

12वीं में कम से कम 50% नंबरों के साथ 2 साल का का Diploma in elementary education हो. ये डिप्लोमा मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए. इस डिप्लोमा का नाम कुछ और भी हो सकता है.

04

12वीं में कम से कम 45 फीसदी नंबर हो. साथ में दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन हो. इस डिप्लोमा का नाम कुछ और भी हो सकता है. ये क्वालीफिकेशन क्राइटेरिया एनसीटीई (Recognition Norms and Procedure) विनियम -2002 के अनुसार है.

05

12वीं में 50% नंबर हो. साथ में 4 साल की डिग्री, बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) भी की हो. ये डिग्री वाले प्राइमरी व tgt दोनों पदों पर नौकरी पाने वाली क्वालीफिकेशन रखते हैं. B.EL.Ed. Graduates प्राइमरी और सेकंडरी (TGT) जॉब के लिए वहां अप्लाई करते हैं जहां क्वालीफिकेशन B.Ed मांगी गई हो.

06

प्राइमरी टीचर पद पर नौकरी पाने के लिए वे कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं 50 फीसदी नंबरों से पास की हो और दो साल का डिप्लोमा इन एजुकेशन, स्पेशल एजुकेशन में मान्यता प्राप्त बोर्ड से लिया हो.

07

DSSSB के नियमों के मुताबिक प्राइमरी टीचर बनने के लिए वे भी एलिजिबल हैं जिन्होंने 12वीं के बाद ग्रेजुएशन की है और उसके बाद 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन, मान्यता प्राप्त बोर्ड से लिया हो. डिप्लोमा का नाम कुछ और भी हो सकता है.

  • 07

    क्या B.Ed. करने वाले प्राइमरी टीचर बनने के लिए एलिजिबल हैं, जानिए क्या है नियम

    प्राइमरी लेवल पर टीचर की नौकरी के लिए B.Ed क्वालीफिकेशन रखने वाले कैंडिडेट्स की एलिजिबिलिटी दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में मान्य है. हाल ही में DSSSB ने भी PRT Recruitment के लिए इस क्वालीफिकेशन को मान्य करार कर दिया है. DSSSB ने पुष्टि की है कि आगामी DSSSB PRT भर्ती में, B.Ed डिग्री वाले उम्मीदवार भी PRT पद के लिए आवेदन कर सकेंगे.

    MORE
    GALLERIES