Home / Photo Gallery / education /kendriya vidyalaya admissions 2023 what is priority category system

KV में मिलता है प्रायोरिटी कैटेगिरी सिस्टम से दाखिला, क्या है ये, किसे पहले मिलता है मौका

Kendriya Vidyalaya Admissions 2023: केवी कक्षा 2 से 8 के लिए प्रवेश केवल प्राथमिकता श्रेणी आवंटन प्रणाली (priority category allocation system) के माध्यम से खाली सीटों पर दिए जाते हैं. जानिए क्या है ये सिस्टम.

01

Kendriya Vidyalaya Admissions 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 2023 सत्र में दाखिले के लिए प्रिफ्रेंस देने का एक क्रम निर्धारित है. खालीं सीटों पर दाखिले के लिए priority category system अपनाया जाता है. केवीएस में रिजर्वेशन तो SC, ST, EWS, PD कैटेगिरी को दी जाती है, लेकिन दाखिला देने के लिए जो Priority Category System अपनाया जाता है, वह इससे अलग है, जानिए क्या है वह.

02

प्रायोरिटी कैटेगिरी सिस्टम को पांच हिस्सों में बांटा गया है. जिसमें दाखिले देने में पहले नंबर पर प्रायोरिटी केंद्र सरकार के कर्मचारी (Central government personnel), पूर्व सैनिक और विदेशी राष्ट्रीय अधिकारियों के बच्चे को दी जाती है. (सांकेतिक फोटो)

03

गर्वमेंट फंडिड इंस्टीट्यूट्स ऑफ हायर एजुकेशन के इंप्लॉई, जिसमें 51 फीसदी शेयर केंद्र सरकार के हों, उन इंप्लॉई के बच्चों को दाखिला देने के लिए दूसरी प्राथमिकता दी जाती है.

04

केवी स्कूलों में दाखिले के लिए तीसरे नंबर पर प्राथमिकता राज्य सरकार के कर्मचारी के बच्चों को दी जाती है. (Image: canva)

05

राज्य सरकारों के उच्च शिक्षा संस्थान के कर्माचारियों के बच्चे या ऑटोनोमस बॉडीज, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के तहत काम करने वाले इंप्लॉई के बच्चों को केवी में दाखिला देने की प्राथमिकता चौथे नंबर पर दी जाती है.

06

5वें नंबर पर केवी में प्राथमिकता विदेशी राष्ट्रीय अधिकारियों (Foreign National Officials) के बच्चों, और अन्य श्रेणियों के स्टूडेंट्स को दी जाती है. केवी कक्षा 2 से 8 के लिए प्रवेश केवल यहां बताई गई प्राथमिकता श्रेणी आवंटन प्रणाली (priority category allocation system) के माध्यम से खाली सीटों पर दिए जाते हैं.

  • 06

    KV में मिलता है प्रायोरिटी कैटेगिरी सिस्टम से दाखिला, क्या है ये, किसे पहले मिलता है मौका

    Kendriya Vidyalaya Admissions 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 2023 सत्र में दाखिले के लिए प्रिफ्रेंस देने का एक क्रम निर्धारित है. खालीं सीटों पर दाखिले के लिए priority category system अपनाया जाता है. केवीएस में रिजर्वेशन तो SC, ST, EWS, PD कैटेगिरी को दी जाती है, लेकिन दाखिला देने के लिए जो Priority Category System अपनाया जाता है, वह इससे अलग है, जानिए क्या है वह.

    MORE
    GALLERIES