kvs class 1 admission process: देशभर के केन्द्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. फिलहाल एडमिशन से संबंधित संभावित शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां आप यहां चेक कर सकते हैं.
KVS Admission Class 1 2023-24: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा KVS कक्षा 1 के लिए जल्द ही प्रवेश कार्यक्रम जारी करने की उम्मीद है. केवीएस एडमिशन 2023-24 सत्र के लिए कक्षा 1 के लिए केवीएस पंजीकरण प्रक्रिया संभवतः मार्च 2023 के आखिर में या अप्रैल 2023 की शुरुआत के करीब शुरू होगी. केवीएस कक्षा 1 पंजीकरण प्रक्रिया 2023 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. कक्षा 1 में दाखिला एक ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली (online lottery system) और प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली (priority category system) पर आधारित है. इसके लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. छात्र केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट - kvsangathan.nic.in से कक्षा 1 के लिए पूरा KVS एडमिशन शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
कक्षा 1 में दाखिला एक ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली (online lottery system) और प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली (priority category system) पर आधारित है. इसके लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. छात्र केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट - kvsangathan.nic.in से कक्षा 1 के लिए पूरा KVS एडमिशन शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
कक्षा 1 केवीएस प्रवेश 2023 का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा. नीचे हमने कक्षा 1 के लिए केवीएस प्रवेश 2023 से संबंधित अस्थायी डेट्स बताई हैं. माता-पिता और छात्रों को सलाह है कि वे इसे देखें और कक्षा 1 केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2023-24 पर सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं के बारे में जानें.
कक्षा 1 प्रवेश के लिए केवी विज्ञापन मार्च 2023 में जारी होने की संभावना. केवीएस कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होनी की तारीख भी मार्च 2023 के आखिर से ही मानी जा रही है. कक्षा 1 के लिए केवीएस ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि अप्रैल 2023 हो सकती है.
पंजीकृत उम्मीदवारों की अनंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची की घोषणा अप्रैल 2023 के दूसरा सप्ताह में हो सकती है. आर्ड्स की पहला सूची अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आ सकती है. यदि सीट खाली रही तो, दूसरी लिस्ट अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आ सकती है. यदि सीट खाली रही तो, तीसरी लिस्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते में आ सकती है.
KVS क्लास 1 एडमिशन प्रोसेस 2023-24. 1- kvsangathan.nic.in पर KVS कक्षा 1 आवेदन पत्र भरें. 2- केवीएस कक्षा 1 प्रवेश सूची 2023-24 डाउनलोड करें. 3- यदि चयनित हो संबंधित केवी स्कूल में दस्तावेज जमा करें. 4- स्कूल की फीस करें और जब से नया सेशन शुरू हो, पढ़ाई शुरू करें.
KVS Fees: केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी लेवल पर ट्यूशन शुल्क जीरो यानी मुफ्त रखा गया है. जिस शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 1 में दाखिला मांगा गया है, उस साल बच्चे उम्र 31 मार्च तक 6 वर्ष हो. 1 अप्रैल को पैदा हुए बच्चे पर भी विचार किया जाएगा. प्राचार्य द्वारा विकलांग बच्चों के मामले में अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी जा सकती है.