Lalu Prasad Yadav Education Qualification: लालू प्रसाद यादव ने 1965 में पटना से 10वीं पास की थी. उसके बाद उन्होंने 1966 में पटना के बीएन कॉलेज से आर्ट्स स्ट्रीम में प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम पास किया था. 1969 में बीएन कॉलेज से ही बीए की डिग्री हासिल की थी. फिर 1976 में लालू ने पटना लॉ कॉलेज से L.L.B. की डिग्री ली. (File Photo)
Dr. Misa Bharti Education Qualification: लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने 1993 में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था. वह राजनेता के साथ ही चिकित्सक भी हैं. मीसा भारती ने 10 दिसंबर, 1999 को कंप्यूटर इंजीनियर शैलेंद्र कुमार से शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं. मीसा भारती अपने बैच की टॉपर हैं. (Photo Source: Twitter/Dr. Misa Bharti)
Rohini Acharya Education Qualification: रोहिणी आचार्य बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार रही हैं. पटना से स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने जमशेदपुर के प्रतिष्ठित एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. वह मेडिकल प्रैक्टिस करना चाहती थीं लेकिन शादी के बाद होममेकर बन गईं. (Photo Source: Twitter/ Rohini Acharya)
Anushka Chiranjeev Rao Education: धन्नु उर्फ अनुष्का राव लालू-राबड़ी की छठी बेटी हैं. उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है. खबरों की मानें तो वह रेवाड़ी के किसी कॉलेज से लॉ कोर्स भी कर रही हैं. उनकी शादी हरियाणा सरकार में मंत्री अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव से हुई है. (Photo Source: Facebook/ Anushka Chiranjeev Rao)
Tejashwi Yadav Education Qualification: लालू प्रसाद यादव के सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी CM हैं. उन्हें महज 26 साल की उम्र में यह पद हासिल हुआ है. वह 9वीं पास हैं. राजनीति में जगह बनाने से पहले वह क्रिकेट की दुनिया में रमे हुए थे. उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. (Photo Source: Twitter/ Tejashwi Yadav)
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी
Border Gavaskar Trophy में कौन है सबसे कंजूस गेंदबाज? बल्लेबाजों को नहीं बनाने देता रन…देखें टॉप-10 लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले 4 दिग्गजों ने छोड़ा क्रिकेट, टीम इंडिया के सामने चुनौती मुश्किल
मनीष मल्होत्रा संग जैसलमेर पहुंची कियारा अडवाणी, प्रीवेडिंग फंक्शन की तैयारियां शुरू, कब होंगे फेरे?