Top 10 university in India, NIRF Ranking: अगर आपने भी 12वीं पास कर ली है या 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं और एक अच्छे विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए जरूरी सूचना लेकर आए हैं. हम आपको वर्तमान में देश के टॉप-10 विश्वविद्यालयों की जानकारी देने जा रहे हैं. जिनमें आप 12वीं के बाद एडमिशन ले सकते हैं. इन विश्वविद्यालयों की रैंकिंग शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की जाने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 पर आधारित है.
IISc Bangalore: एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार हमारे देश की टॉप यूनिवर्सिटी है, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, IISc, जो कि बेंगलुरु में स्थित है. इस यूनिवर्सिटी को रैंकिंग में 83.57 स्कोर दिया गया है. यहां पर एडमिशन की बात करें तो, यह KVPY/JEE Main/ JEE Advanced/NEET-UG के आधार पर होता है.
Jawaharlal Nehru University: लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय. जिसे 68.47 स्कोर मिला है. इस विश्वविद्यालय में एडमिशन, संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, CUET UG के माध्यम से दिए जाते हैं.
Jamia Milia Islamia: टॉप विश्वविद्यालयों की सूची में तीसरा नाम है, जामिया मिलिया इस्लामिया. जोकि नई दिल्ली में स्थित है. इसे 65.91 स्कोर मिला है. इस यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन सीयूईटी के जरिए होंगे.
Jadavpur University: चौथे नंबर पर है कोलकाता का जादवपुर विश्वविद्यालय. इसे एनआईआरएफ रैंकिंग में 65.37 स्कोर मिला है. इस विश्वविद्यालय में भी सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन दिए जाते हैं.
Amrita Vishwa Vidyapeetham: विश्वविद्यालयों की सूची में 5वा नाम है, अमृता विश्वा विद्यापीठम का. जोकि कोयंबटूर, तमिलनाडु में है. इसका स्कोर 63.40 है. वहीं इस कॉलेज के इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन, अमृता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है.
Banaras Hindu University: 6वें नंबर पर है, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी. जोकि देश की बेहद प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी भी है. इसे 63.20 स्कोर मिला है. यहां पर एडमिशन भी सीयूईटी यूजी के माध्यम से मिलता है.
Manipal Academy of Higher Education, Manipal: एनआईआरएफ रैंकिंग में 7वें नंबर पर है, मणिपाल एकेडमी आफ हायर एजुकेशन. जोकि मणिपाल, कर्नाटक में है. इसे 62.84 स्कोर दिया गया है. इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन यहीं के एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से दिए जाते हैं, जिसका नाम है, मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट.
Calcutta University: टॉप विश्वविद्यालयों के लिस्ट में 8वें नंबर पर आता है, कलकत्ता विश्वविद्यालय. जोकि कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है. इसे 62.23 स्कोर मिला है. वहीं एडमिशन की बात करें तो, यहां पर भी सीयूईटी यूजी परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है.
Vellore Institute of Technology: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 9वें नंबर पर है. जोकि तमिलनाडु में है. इसे 61.77 स्कोर दिया गया है. वीआईटी में एडमिशन यहां के प्रवेश परीक्षा, VITEEE के आधार पर दिया जाता है.
University of Hyderabad: टॉप 10 विश्वविद्यालयों की सूची में, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, अंतिम स्थान पर है. इसे 61.71 स्कोर मिला है. इस यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी यूजी परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है.