Home / Photo Gallery / education /top engineering college of india and his best courses qs world university rankings 2023

Top Engineering Colleges : आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर का कौन सा कोर्स है बेस्ट ?

Top Engineering Colleges : क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने दुनिया के टॉप यूनविर्सिटीज/कॉलेजों की सब्जेक्ट वाइज रैंकिंग जारी की है. दुनिया के टॉप 100 कोर्सेज में भारतीय शिक्षण संस्थानों के 44 प्रोग्राम ने जगह बनाई है. पिछले साल इनकी संख्या 35 थी. इसमें भारत के कई इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं. आइए जानते हैं कि कौन सा इंजीनियरिंग कॉलेज किस इंजीनियरिंग कोर्स के लिए बेस्ट है.

01

आईआईटी बॉम्बे गणित के लिए मशहूर दुनिया के टॉप 100 शिक्षण संस्थानों में शामिल हो गया है. आईआईटी बॉम्बे ने 25 स्थान की छलांग लगाते हुए 92वीं रैंकिंग हासिल की है. जबकि आईआईटी मद्रास ने 50 स्थान की छलांग लगाकर क्यूएस रैंकिंग में 98वां स्थान हासिल किया है.

02

आईआईटी कानपुर का इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कोर्स अब दुनिया का 87वां टॉप कोर्स है. इस कोर्स के मामले में आईआईटी कानपुर ने 21 स्थान की छलांग लगाई है. यहां का कंप्यूटर साइंस एवं इन्फॉर्मेशन सिस्टम कोर्स 96वें स्थान पर आता है. इस कोर्स में आईआईटी कानुपर 13 स्थान ऊपर उठा है.

03

आईआईटी खड़गपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन कोर्स को 94वां स्थान हासिल हुआ है. इस आईआईटी कॉलेज ने अपनी रैंकिंग में 15 स्थान का सुधार किया है. वहीं, एग्रीकल्चर और फॉरेस्ट्री के साथ स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में देश का नंबर एक संस्थान है. इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में इसकी वर्ल्ड रैंकिंग 82 और भारत में दूसरी है.

04

आईआईटी मद्रास के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 21वां स्थान हासिल किया है. इसने नौ स्थान की छलांग लगाई है. बता दें कि NIRF रैंकिंग में भी आईआईटी मद्रास देश पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स के लिए नंबर वन है.

05

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में आईआईटी दिल्ली के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम ने 56वीं रैंक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने 64वां, कंप्यूटर साइंस ने 65वां, केमिकल इंजीनियरिंग ने 92वां और सिविल इंजीनियरिंग में 51वां स्थान हासिल किया है.

  • 05

    Top Engineering Colleges : आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर का कौन सा कोर्स है बेस्ट ?

    आईआईटी बॉम्बे गणित के लिए मशहूर दुनिया के टॉप 100 शिक्षण संस्थानों में शामिल हो गया है. आईआईटी बॉम्बे ने 25 स्थान की छलांग लगाते हुए 92वीं रैंकिंग हासिल की है. जबकि आईआईटी मद्रास ने 50 स्थान की छलांग लगाकर क्यूएस रैंकिंग में 98वां स्थान हासिल किया है.

    MORE
    GALLERIES