Home / Photo Gallery / education /top mba colleges in india with low fees including delhi school of economics and others

DU, BHU, जामिया समेत ये हैं कम फीस वाले 10 MBA कॉलेज, मात्र 25000 भी है फीस

Top MBA Colleges in India with Low Fees: जिसने भी 12वीं के बाद ग्रेजुएशन की है वे MBA कर सकते हैं. हर एक संस्थान में दाखिले के लिए क्राइटेरिया अलग है. दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स (Delhi School of Economics, DU) कम फीस वाला, तथा आईआईएम के बाद ज्यादा मांग वाले सरकारी संस्थानों में से एक है. यहां से MBA IB और MBA HRD दोनों के लिए फीस 30,392 है.

01

Top MBA Colleges in India with Low Fees: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration, MBA) इंटरनेशनली मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि MBA कराने वाले 300 से ज्यादा बिजनेस स्कूल हैं. यहां 10,000+ MBA प्रोग्राम्स में पढ़ाई जाती है. MBA की पढ़ाई भी मेडिकल की पढ़ाई की तरह महंगी है. लेकिन MBA की पढ़ाई के लिए भी कई सरकारी कॉलेज हैं, जो कम फीस बेहतर से बेहतर क्वालिटी की एजुकेशन देते हैं. सरकारी के अलावा कुछ प्राइवेट कॉलेज भी हैं जिनकी फीस भी कम है.

02

MBA करने के लिए 10+2+3 की क्वालीफिकेशन रखने वाले एलिजिबल हैं. MBA की पढ़ाई करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. जिसने भी 12वीं के बाद ग्रेजुएशन की है वे MBA कर सकते हैं. कुछ संस्थानों में MBA में दाखिला एंट्रेंस के जरिए होता है. हर एक संस्थान में दाखिले के लिए क्राइटेरिया अलग है. जानिए कम फीस वाले MBA संस्थानों के बारे में.

03

1- डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल स्डीज (Department of Financial Studies, DFS, DU) से MBA - Financial Management की दो साल की फीस मीडिया रिपोर्ट्स में सिर्फ 25 हजार रुपए बताई गई है. इसमें 63 सीटों पर दाखिला CAT पास करने वालों का होता है.

04

2- दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स (Delhi School of Economics, DU) कम फीस और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए आईआईएम के बाद अत्यधिक मांग वाले सरकारी संस्थानों में से एक है.यहा से MBA IB और MBA HRD दोनों के लिए फीस 30,392 है. यहां पर दाखिला CAT (Common Admission Test conducted by IIMs) के जरिए होता है.

05

3- महाराजा सयाजिराओ यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा (The Maharaja Sayajirao University of Baroda, MSU ) से MBA की फीस 29 हजार तक है. (फोटो सांकेतिक)

06

4- जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia, JMI) से MBA की फीस 47,000 रुपए है. यहां से MBA करने वाले स्टूडेंट्स को ऐवरेज सैलरी मीडिया रिपोर्ट्स में ₹ 6.00 लाख तक बताई गई है.

07

5- यूबीएस चंडीगढ़ी पंजाब यूनिवर्सिटी (UBS Chandigarh-Panjab University) से MBA की फीस 42,000 रुपए तक है.

08

6- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU Delhi) से MBA की फीस 58,000 हजार रुपए है. ये फीस IGNOU Online MBA Programme के लिए है. इस कोर्स की अधिकतम अवधि 4 साल है. कुल अवधि की फीस 58,000 पर बताई गई है. प्रति सेमेस्टर की फीस 14,000 बताई गई है.

09

7- इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्डीज, फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बनारस हिंदू यूनिर्सटी (Institute of Management Studies) FMS BHU से MBA की फीस 98 हजार रुपए है. यहां पर MBA में दाखिले के लिए CAT एग्जाम के स्कोर देखे जाते हैं.

10

8- बैंग्लोर यूनिवर्सिटी (Bangalore University) से MBA की फीस 70,000 हजार से 100,000 रुपए तक है. यहां पर दाखिला PGCET & अन्य नेशनल एग्जाम के जरिए होता है.

11

9- विश्वेश्वरैया तकनीकी विश्वविद्यालय, बैंग्लोर (Visvesvaraya Technical University VTU, Bangalore) से MBA की फीस 60 से 70 हजार तक है. यहां पर दाखिला PGCET & अन्य नेशनल एग्जाम के जरिए होता है.

12

10- फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्डीज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से MBA की फीस (Faculty of Management Studies – University of Delhi mba fees) साल 2023-25 के लिए 2 लाख रुपए है. यहां से MBA करने वाले स्टूडेंट्स को ऐवरेज सैलरी मीडिया रिपोर्ट्स में ₹ 30 लाख तक बताई गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

  • 12

    DU, BHU, जामिया समेत ये हैं कम फीस वाले 10 MBA कॉलेज, मात्र 25000 भी है फीस

    Top MBA Colleges in India with Low Fees: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration, MBA) इंटरनेशनली मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि MBA कराने वाले 300 से ज्यादा बिजनेस स्कूल हैं. यहां 10,000+ MBA प्रोग्राम्स में पढ़ाई जाती है. MBA की पढ़ाई भी मेडिकल की पढ़ाई की तरह महंगी है. लेकिन MBA की पढ़ाई के लिए भी कई सरकारी कॉलेज हैं, जो कम फीस बेहतर से बेहतर क्वालिटी की एजुकेशन देते हैं. सरकारी के अलावा कुछ प्राइवेट कॉलेज भी हैं जिनकी फीस भी कम है.

    MORE
    GALLERIES