Home / Photo Gallery / education /up board 10th result 2023 topper story nibha yadav driver daughter got 93 percent

पिता चलाते हैं गाड़ी, बेटी बिना ट्यूशन के पढ़ाई कर बनी टॉपर, इंजीनियर बनने का है ख्वाब

up board 10th result 2023: बच्चे की कामयाबी में सिर्फ बच्चे की मेहनत की कहानी नहीं होती है. उस कामयाबी में मां-बाप की मेहनत का भी उतना ही हिस्सा होती है. 10वीं में 93.34 प्रतिशत नंबर लाकर सिर्फ निभा यादव ने नहीं किया. ये रिजल्ट उनके पिता और मां की मेहनत का है. निभा के पिता सत्यप्रकाश यादव गाड़ी चलाते हैं. कह सकते हैं पेशे से ड्राइवर हैं. मां बिगन देवी घर संभालती हैं.

01

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया. हाईस्कूल में कुल मिलाकर 89.78 प्रतिशत पास हुए. लड़के 86.64 और लड़कियां 93.34 प्रतिशत पास हुई हैं. बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद से ही टॉपर्स स्टूडेंट्स की दिल छू लेने वाले कहानियां सामने आ रही हैं. न्यूज18 हिंदी अपने रीडर्स के लिए बहुत सी कहानियां लेकर आया. इसी कड़ी में एक और कहानी 10वीं क्लास में 95.67 प्रतिशत नंबर पाने वाली निभा यादव की है.

02

बच्चे की कामयाबी में सिर्फ बच्चे की मेहनत की कहानी नहीं होती है. उस कामयाबी में मां-बाप की मेहनत का भी उतना ही हिस्सा होती है. 10वीं में 93.34 प्रतिशत नंबर लाकर सिर्फ निभा यादव ने नहीं किया. ये रिजल्ट उनके पिता और मां की मेहनत का है. निभा के पिता सत्यप्रकाश यादव गाड़ी चलाते हैं. कह सकते हैं पेशे से ड्राइवर हैं. मां बिगन देवी घर संभालती हैं. UP Board 10th Topper टॉपर्स लिस्ट में महानगरों से कम ही बच्चों के नाम शामिल हैं.

03

बेटी का कामयाबी पर मां और पिता दोनों बहुत खुश हैं. पूरे परिवार में खुशी की लहर है. निभा आगे इंजानियरिंग की पढ़ाई करने की ख्वाहिश रखती हैं. निभा के रिजल्ट के बाद उनके घर मुबारकबाद देने वालों की खूब भीड़ जमा हो गई. निभा को फेवरेट सब्जेक्ट गणित है. उन्होंने अपनी पढ़ाई की स्ट्रेटजी शेयर करते हुए मीडिया को बताया वह हर दिन 10 से 12 घंटे जरूर पढ़ती थीं.

04

निभा की एक छोटी बहन और भाई भी है. बहन अदीति 8वीं में और भाई प्रभाकर छठी क्लास में है.निभा का रिजल्ट आने के बाद उनके घर उनके विद्यालय के प्रबंधक नितेश कुशवाहा, प्रधान राजेश यादव भी पहुंचे. उनके प्रिंसिपल ने कहा कि वे शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी रही हैं.

  • 04

    पिता चलाते हैं गाड़ी, बेटी बिना ट्यूशन के पढ़ाई कर बनी टॉपर, इंजीनियर बनने का है ख्वाब

    उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया. हाईस्कूल में कुल मिलाकर 89.78 प्रतिशत पास हुए. लड़के 86.64 और लड़कियां 93.34 प्रतिशत पास हुई हैं. बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद से ही टॉपर्स स्टूडेंट्स की दिल छू लेने वाले कहानियां सामने आ रही हैं. न्यूज18 हिंदी अपने रीडर्स के लिए बहुत सी कहानियां लेकर आया. इसी कड़ी में एक और कहानी 10वीं क्लास में 95.67 प्रतिशत नंबर पाने वाली निभा यादव की है.

    MORE
    GALLERIES